/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/wefgbnhmthj.jpg)
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज का हिस्सा रहे थे। चेन्नई में खेले गए आखिरी वनडे के साथ सीरीज की समाप्त हो गई। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 49.50 की औसत से उनके बल्ले से 297 रन बनाए जिसने भारत की 2-1 से सीरीद जीत में अहम भूमिका निभाई।
वनडे सीरीज के बाद अब सभी की निगाहें क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग IPL 2023 पर है। जिसकी शुरूआत 31 मार्च को चेन्नई और गुजरात के बीच मुकाबले से होगी। वहीं जैसे-जैसे क्रिकेट का मौसम आगे बढ़ रहा है, कोहली अब आगामी आईपीएल 2023 के लिए कमर कस रहे हैं।
विराट कोहली ने हाल ही में अपने ब्रांड न्यू लुकअपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल का शेयर किया। देखें...
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/Screenshot-2023-03-24-010732.jpg)
बता दें कि आईपीएल के शुरू होने से पहले, विराट कोहली 26 मार्च को आरसीबी अनबॉक्स इवेंट में शामिल होंगे, जो बैंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कोहली के पूर्व टीम साथी क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स सहित आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी मौजूद रहेंगे, जिन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा।
2 अप्रैल को पहला मुकाबला
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB) 2 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने आईपीएल 2023 सीज़न की शुरुआत करेगी। पिछले साल कोहली की आरसीबी को एलिमिनेटर में हार का सामना करना पड़ा था जिससे एक बार फिर कप जीतने का सपना टूट गया था। आरसीबी के फैंस उम्मीद कर रहे है कि साल 2023 में उनकी टीम कप जीते।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें