Advertisment

Viral Dance: नेपाली लड़कियों का डांस देखा क्या? वीडियो देख लगेंगे थिरकने

Viral Dance: नेपाली लड़कियों का डांस देखा क्या? वीडियो देख लगेंगे थिरकने Viral Dance: Did you see the dance of Nepali girls? Will start dancing after watching the video

author-image
Bansal News
Viral Dance: नेपाली लड़कियों का डांस देखा क्या? वीडियो देख लगेंगे थिरकने

Viral Dance:  बॉलीवुड फिल्म क्वीन का गाना "लंदन ठुमकदा अक्सर शादी, पार्टी के दौरान अक्सर बजता है। गाने ने अपना आकर्षण अभी तक नहीं खोया है, अभी भी इंस्टाग्राम पर रील्स और यूट्यूब पर शॉर्ट्स बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। एक ऐसा डांस ग्रुप जिसके इंस्टाग्राम पर 92,000 हजार से अधिक लोग फॉलो कर रहे हो, और केपीओपी वर्ल्ड  फेस्टिवल नेपाल 2022 में भी पार्टिसिपेट कर चुके है। अब एक बार फिर से चर्चे में है।

Advertisment

दरअसल, नेपाल की लड़कियों का एक ग्रुप लंदन ठुमकदा गाने पर डांस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस गाने को द विंग्स ऑफिशियल नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। इंस्टाग्राम के बायो के मुताबिक डांस ग्रुप नेपाल की राजधानी काठमांडू में है। वीडियो में चार लड़कियों को ढीले-ढाले कपड़ों में देखा जा सकता है, गाने में एक भी बीट मिस किए बिना, गाने के हुक स्टेप को कील करते हुए लड़कियां आकर्षक डांस मूव्स दिखाती हैं। उनकी ऊर्जा और उत्साह कमाल का देखने लायक है और आपको भी डांस करने पर मजबूर कर देगा।

12.3 मिलियन लोगों ने देखा

इस वीडियो को अभी तक 12.3 मिलियन लोगों ने देखा और वहीं करीब 8,500 लोगों ने कमेंट्स भी किए है। एक यूजर ने कहा- इतना ताज़ा! देखना बंद नहीं कर सकता। वहीं दूसरे ने लिखा-अगर आप वायरल होना चाहते हैं तो भारतीय गानों का इस्तेमाल करें।" एक अन्य ने कहा- इसे ही टैलेंट कहते हैं उन सभी बेमतलब और बेहूदा कंटेंट्स को नहीं जबकि एक और अन्य ने कहा- दूसरे विदेशियों को भांगड़ा करते देखना बहुत अच्छा लगता है। अंत में बताते चलें कि 'लंदन ठुमकदा' फिल्म क्वीन का एक गाना है जो 2014 में रिलीज हुई था। फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार ने अभिनय किया है।

Advertisment
neha kakkar bollywood kangana ranaut queen Dance moves Labh Janjua Ladkiyon Ka Dance Video London Thumakda Nepali dance group Sonu Kakkad stir on internet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें