Advertisment

Rahul Gandhi lookalike: राहुल गांधी के हमशक्ल को देखा क्या, वायरल हुई तस्वीरें

Rahul Gandhi lookalike: राहुल गांधी के हमशक्ल को देखा क्या, वायरल हुई तस्वीरें Rahul Gandhi lookalike: राहुल गांधी के हमशक्ल को देखा क्या, वायरल हुई तस्वीरें

author-image
Bansal News
Rahul Gandhi lookalike: राहुल गांधी के हमशक्ल को देखा क्या, वायरल हुई तस्वीरें

Rahul Gandhi lookalike: इस वक्त राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली से उत्तरप्रदेश के रास्ते हरियाणा में प्रवेश कर चुकी है। जब कांग्रेस की यात्रा यूपी में बागपत के रास्ते मेरठ की तरफ जा रही थी इसी दौरान राहुल गांधी के हमशक्ल को देखा गया। राहुल गांधी की तरह दिखने वाला शख्स पिछले कई दिनों से काफी सुर्खियों में है।

Advertisment

बता दें कि जब राहुल गांधी की तरह दिखने वाला शख्स चल रहा था तब मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे कि खुद राहुल गांधी ही चल रहे है। खास बात यह है कि राहुल गांधी की तरह दिखने वाले शख्स ने महज एक टीशर्ट पहनी हुई थी। इसके अलावा थोड़ी दाढ़ी भी बढ़ाई हुई थी। देखें वीडियो...

बता दें कि वायरल वीडियो में राहुल गांधी की तरह दिख रहे शख्स का नाम फैसल चौधरी है औऱ वह यूपी के मेरठ के रहने वाले है। बता दें कि फैसल कांग्रेस पार्टी के ही कार्यकर्ता है। फैसल ने बताया कि पिछले एक साल से उनको लोग राहुल गांधी का हमशक्ल बता रहे हैं। शख्स का कहना है कि बहुत लोग बोलते हैं कि मै राहुल की तरह दिखता हूं। बहुत से लोग साथ में फोटो खिंचवाते हैं, वीडियो बनवाते हैं।

Advertisment

बता दें कि कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। ये यात्रा 12 राज्यों से होकर जम्मू कश्मीर तक जानी है। राहुल गांधी अबतक तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा पैदल चल चुके हैं। अब सिर्फ 342 किलोमीटर की यात्रा बची है। हरियाणा के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में यह यात्रा पंजाब और फिर आखिर में जम्मू कश्मीर पहुंचेगी।

rahul gandhi Bharat Jodo Yatra bharat jodo yatra rahul gandhi Rahul Gandhi look alike Rahul Gandhi look alike Faisal Chaudhary Rahul Gandhi look alike in meerut Rahul Gandhi look alike in up
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें