जबलपुर। Jabalpur. जबलपुर (Jabalpur) के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड ना मिलने की वजह से हड़ताल पर उतर आए हैं। स्टाइपेंड न मिलने से जूनियर डॉक्टर भड़क गए हैं। डॉक्टरों ने (Jabalpur) प्रशासन को सेवाएं ठप करने का अल्टीमेटम दिया है।
डीन और संभाग आयुक्त से कर चुके हैं मांग
खबर के मुताबिक जूनियर डॉक्टरों (Jabalpur) ने शुरुआती दौर में कॉलेज के डीन और संभाग आयुक्त को लेटर लिखकर अपनी समस्याएं बताई थी। इसके बावजूद उनकी समस्याओं को हल नहीं किया गया। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि अगर अगले 7 दिन में उन्हें स्टाइपेंड नहीं मिला तो वो आंदोलन करेंगे।
संबंधित खबर:Hit And Run Law: हिंसक हुई बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल, जबलपुर में कांस्टेबल के साथ मारपीट
ओपीडी बंद करने की चेतावनी
जबलपुर (Jabalpur) के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रबाबू रजक ने इस पूरे मामले को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि- एक हफ्ते में अगर जूनियर डॉक्टर्स को स्टाइपेंड का भुगतान नहीं किया गया तो 9 और 10 जनवरी को वे ओपीडी (Jabalpur) बंद रखेंगे। अगर फिर भी मांग नहीं मानी गई तो 11 जनवरी को इसे लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा।
संबंधित खबर:MP News: जबलपुर में धान खरीदी घोटाला, जांच के लिए बनी भोपाल की 20 सदस्यों की टीम
बजट की वजह से फंस रहा पेंच
खबर के मुताबिक जबलपुर (Jabalpur) के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में 350 से ज्यादा जूनियर डॉक्टर हैं। जिन्हें पिछले 1 साल से अनियमित तौर पर स्टाइपेंड का भुगतान किया जा रहा है। जूडा का आरोप है कि बजट की कमी के चलते स्टाइपेंड नहीं दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
China Patriotic Education Law: जिनपिंग सरकार को लाना पड़ा देशभक्ति का कानून