हाइलाइट्स
-
सिंगरौली में तेजी से फैल रहा डायरिया
-
एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
-
कई लोग अस्पताल में भर्ती
Singrauli News: सिंगरौली में डायरिया का कहर देखने को मिला है, ताजा मामला आदिवासी बाहुल्य इलाके से निकलकर सामने आया है, जहां एक ही परिवार के मां सहित दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। अन्य 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डायरिया के प्रकोप को बढ़ता देख स्वाथ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाया है। घटना चितरंगी क्षेत्र के खमारिया गांव सांगों टोला की है।
सिंगरौली में फैला डायरिया: एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्तीhttps://t.co/zgnxiIZQX0#singrauli #innocentchildren #mother #familydied #peopleadmitted #hospital #mpnews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/Eluo2SeJ2t
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 5, 2024
तेजी से फैल रहा डायरिया
भारी बारिश के चलते सिंगरौली (Singrauli News) के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में डायरिया महामारी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। कई घटनाएं सामने आ रही है। ताजा घटना जिले के चितरंगी ब्लॉक के अंतर्गत खम्हरिया कला गांव के सागो टोला से सामने आई है।
यहां एक साकेत परिवार डायरिया महामारी की चपेट में आ गया। इसकी वजह से मां और दो बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, डायरिया का प्रकोप इस गांव में तेजी से फैलता ही जा रहा है, जिसकी चपेट में रमेश साकेत नाम के व्यक्ति का परिवार आ गया।
मां सहित 2 बच्चों की मौत
सूत्रों के मुताबिक, डायरिया महामारी की चपेट में आए रमेश साकेत का बेटा शिवनंदन उम्र 3 साल और बेटी विधी उम्र 5 साल की तबीयत बुरी तरह बिगड़ने लगी।
वहीं घूमने आई नकझर गांव की रहने वाली एक महिला रिश्तेदार भी चपेट में आ गई। इसके बाद पूरे परिवार में बीमारी ने डेरा डाल दिया। बढ़ते प्रकोप के चलते परिवार में मां सहित 2 बच्चों की मौत हो गई।
पीड़ितों का अस्पताल में चल रहा इलाज
मौत की घटना की जानकारी मिलते ही स्वाथ्य विभाग हरकत में आ गया और आनन-फानन में एंबुलेंस भेजी और डायरिया से पीड़ित परिवार को अस्पताल पहुंचाया, जिनका इलाज जारी है।
इनकी हुई मौत
– सोनाली, पत्नी रमेश साकेत उम्र 30 साल
– शिवम, पुत्र रमेश साकेत उम्र 5 साल
– शिवचरन पुत्र रमेश साकेत उम्र 7 माहीने
ये खबर भी पढ़ें: माता-पिता पर FIR मामले में नया मोड़: बच्चे साथ रहने के लिए तैयार नहीं, कहा- पिता नशे में और मां सोशल मीडिया पर बिजी