Diarrhea Havoc In Durg: दुर्ग के खुर्सीपारा में डायरिया का प्रकोप जारी है। खुर्सीपारा के गौतम नगर में शुक्रवार को भी तीन नए मरीज मिलने से हड़कंप मंच गया। इलाके में अबतक 118 डायरिया के मरीज मिल चुके हैं।
दूषित जल से डायरिया फैलने की आशंका
हाल हीं में 17 नए मामले मिले। इनमें से 6 मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया। अब तक क्षेत्र में कुल 118 मरीज डायरिया के मिल चुके हैं।
निजी अस्पतालों(Diarrhea Havoc In Durg) में इलाज करवाने वाले मरीजों की संख्या अतिरिक्त है। दूषित जल से डायरिया फैलने की आशंका है, इसको देखते हुए बोरिंग भी बंद कर दिया गया है।
संबंधित खबर:
CG News: दुर्ग के भिलाई में डायरिया से मचा हड़कंप, 34 मरीज आए सामने
गौतम नगर(Diarrhea Havoc In Durg) में निगम ने चलित चिकित्सा सेवा वाहन को तैनात कर दिया है।
रेफर किए गए 6 मरीज
गौतम नगर, वार्ड-42 में नए मरीज मिले, इसमें से बापू नगर पीएचसी में 2 मरीज को रेफर किया गया। खुर्सीपार पीएचसी में 2 मरीजों को रेफर किया गया। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में 2 मरीजों को भर्ती किया गया। एक मरीज को जिला अस्पताल दुर्ग(Diarrhea Havoc In Durg) रेफर किया गया है।
लगातार घर घर सर्वे कर बांटी जा ही दवाइयां
जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गौतम नगर खुर्सीपार(Diarrhea Havoc In Durg) में स्वास्थ्य शिविर लगाया है। साथ ही घर घर जाकर उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच कर सर्वे किया जा रहा है। घर घर लोगों को दवाइयां और ओआरएस घोल के पैकेट बांटे जा रहे हैं।
संबंधित खबर:
Bilaspur News: चांटीडीह मोहल्ले में मिले 48 डायरिया के मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
निगम की टीम दूषित पानी के स्रोत का पता लगाकर उसे सुधारने का प्रयास कर रही है। गौतम नगर(Diarrhea Havoc In Durg) में कुछ स्थानों पर नाली के भीतर से गुजरी पाइप लाइन को बदला गया। निगम महापौर नीरज पाल और पार्षद दया सिंह वार्ड में लगातार भ्रमण कर सुधार कार्य का जायजा ले रहे हैं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे पानी को उबालकर पीए। शौच से आने के बाद हाथ को अच्छे से धोएं। गर्म व ताजा खाना ही खाएं। बासी व सड़े फलों का सेवन करने से बचें।
ये भी पढ़ें:
Corona Case: फिर डरा रहा कोरोना, भोपाल में 2 पॉजिटिव और मिले; MP में हुए 6 एक्टिव केस
CG Weather Update: तापमान में लगातार गिरावट, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
CG News: कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, सचिन पायलट बने छत्तीसगढ़ के नए प्रभारी