Peanut Butter Diamond जब भी पीनट बटर की बात आती है तो लोगों फिट रखने के लिए यह सबसे अच्छे खाद्य पदार्थ के रूप में जाना जाता है। जिम में वर्कआउट करने वाले हो या एथलीट हर कोई इसका इस्तेमार वजन को कम करने और बढ़ाने के लिए करता है। Peanut Butter Diamond प्रोटीन से भरपूर पीनट बटर का इस्तेमाल लोग अलग-अलग तरीके से करते हैं।
इसके अधिक इस्तेमाल का एक कारण यह भी है कि सुबह के वक्त इसे खाने के बाद दिनभर भूख नहीं लगती। Peanut Butter Diamond हलांकि, इसके सेवन के समय अक निश्चित मात्रा में इसका उपयोग करने की सलाह दी जाती है। मार्केट में दुकानों और ऑनलाइन स्टोर पर आसानी यह मिल जाया करता है। Diamond लेकिन यहां आपको बता दें कि अब पीनट बटर सिर्फ खाने के ही नहीं बल्की हीरा बनाने के काम में भी आ रहा है। दरअसल पीनट बटर में उच्ची मात्रा में कार्बन पाया जाता है और कार्बन से ही हीरे का निर्माण हुआ है।
पीनट बटर के इसी गुण के कारण वैज्ञानिकों ने एक शोध के जरिए इससे डायमंड बनाने में सफलता प्राप्त की है। Peanut Butter यहां बता दें कि शोध के बारे में मिली कुछ जानकारी के मुताबिक कोयले के लिए हीरे में बदलने के लिए उसे 1000 डिसे. से भी ज्यादा तापमान पर वायुमंडलीय दबाव के बीच रखना पड़ता है। जर्मनी के बेयरिस्क जियो इंस्टीट्यूट की लेबोरेट्री में डैन फ्रॉस्ट नाम के एक वैज्ञानिक ने कार्बन युक्त पीनट बटर के लिए इस प्रकिृया के तहत हीरे में बदलने में सफलता पाई है।
उन्होंने दावा किया है कि पीनट बटर से हीरे तैयार किए जा सकते हैं। हालांकि इस प्रक्रिया के तहत कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। क्योंकि इस प्रकिृया के तहत हीरा बनाने के लिए पृथ्वी की अंदरूनी सतह के जैही ही कंडिशन को बनाना पड़ता है। Peanut Butter