Advertisment

Diamond League 2023: फिर चला गोल्डन ब्वॉय का जादू, लुसाने डायमंड लीग में जीता सुनहरा पदक

खेल जगत से भारत के लिए आज बड़ी उपलब्धि मिली है जहां पर भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में बीते देर रात को सुनहरा पदक जीता है।

author-image
Bansal News
Diamond League 2023: फिर चला गोल्डन ब्वॉय का जादू, लुसाने डायमंड लीग में जीता सुनहरा पदक

Sports News: Diamond League 2023 खेल जगत से भारत के लिए आज बड़ी उपलब्धि मिली है जहां पर भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में बीते देर रात को सुनहरा पदक जीता है। बताया जा रहा है कि, स्विजरलैंड के लुसाने शहर में खेली जा रही प्रतियोगिता में नीरज ने 5वें प्रयास में 87.66 मीटर भाला फेंका। वहीं माना जा रहा है कि, यह गोल्डन ब्वॉय का 8वां इंटरनेशनल सुनहरा पदक है।

Advertisment

जानिए कैसा रहा खेल

यहां पर खेल की बात की जाए तो, गोल्डन ब्वॉय नीरज ने फाउल के साथ शुरुआत की जहां पर दूसरे और तीसरे प्रयास में 83.51 और 85.04 मीटर का स्कोर किया, लेकिन यह गोल्ड के लिए काफी नहीं था। ऐसे में नीरज दवाब में दिखे और चौथे प्रयास में फाउल थ्रो कर बैठे। भारतीय स्टार ने 5वें प्रयास में 87.66 और आखिरी प्रयास में 84.15 मीटर का स्कोर किया है।  बताया जा रहा है कि, नीरज का यह मौजूदा साल में दूसरा गोल्ड है। वे दोहा डायमंड लीग में भी गोल्ड मेडलिस्ट रहे थे।

इन लीगों में होगें शामिल

आपको बताते चलें, इस जीत के बाद 8 अंकों के साथ लीग में शीर्ष पर चल रहे हैं, वादलेज्चे के 7 और पीटर्स के 6 अंक हैं। लुसान के बाद मोनाको (21 जुलाई) और ज्यूरिख (31 अगस्त) में लीग होनी हैं, जहां जेवेलिन थ्रो शामिल है।

sports news Neeraj chopra gold medal Diamond League 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें