Advertisment

Diamond: यहां निकल रहे हीरे ! परिवार सहित मिट्टी छांनने पहुंच रहे लोग

Diamond: यहां निकल रहे हीरे ! परिवार सहित मिट्टी छांनने पहुंच रहे लोग diamond-here-out-coming-diamond-family-including-soil-filtering-accessing-people

author-image
Bansal News
Diamond: यहां निकल रहे हीरे ! परिवार सहित मिट्टी छांनने पहुंच रहे लोग

भोपाल। इन दिनों एक नदी के किनारे प्रति दिन लोग अपने पूरे परिवार के साथ मिट्टी छांनने के लिए पहुंच रहे है। लोगों का कहाना है कि यहां हीरे निकल रहे हैं, जिसके चलते बड़ी संख्या में यहां आस-पास के लोगों को मिट्टी छांनते आसानी से देखा जा सकता है। दरअसल यह मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले का है। यहां के अजयगढ़ इलाके के विश्रामगंज से गुजरी रुंझ नदी निकली हुई है। जहां इन दिन बांध बनाए जाने का काम चल रहा है। बांध के लिए आसपास के पहाड़ों को खोदा गया है।

Advertisment

बता दें की पन्ना में जिस जगह यह बांध बनाया जा रहा है वहां आस-पास के छेत्र में हीरे की खदानें हैं, जिसके चलते स्थानीय लोगों का मानना है कि पहाड़ की खुदाई में यहां हीरे निकल रहे हैं। इसी के चलते लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचकर हीरे पाने के लिए यहां मिट्टी छानने में लगे हुए हैं। वहीं यह नदी एमपी और यूपी की सीमा पर होने के चलते दोनों राज्यों के लोगों का यहां जमावड़ा लग रहा है। वहीं ऐसी जानकारी लगी है कि यहां जमा हो रहे कुछ लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है।

आपको बता दें कि साल 1961 में पन्ना में सबसे बड़ा 44.33 कैरेट का हीरा मिला था। पन्ना की जमीन में हीरा पाया जाता है। यहां तीन से लेकर 30 फीट तक की गहराई के बाद जमीन में हीरे मिलने की संभावना रहती है। मिट्टी की खुदाई करते हुए पानी से धुलाई की जाती है, ताकि आगर हीरा हो तो वह चमकता हुआ दिखाई दे।

panna news in hindi diamond in panna panna forest panna forest diamond panna forest madhya pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें