Advertisment

Diamond Grading Course: क्या आपको पता है, हीरा चेक करने वाले कौन सा कोर्स करते हैं? इतनी मिलती है सैलरी

Diamond Grading Course: इस फील्ड में करियर की शुरुआत डायमंड ग्रेडर (Diamond Grader) या डायमंड क्वालिटी एनालिस्ट के रूप में होती है।

author-image
anurag dubey
Diamond Grading Course:  क्या आपको पता है, हीरा चेक करने वाले कौन सा कोर्स करते हैं? इतनी मिलती है सैलरी

हाइलाइट्स 

  • करियर की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया विकल्प
  • 15 से 50,000 हजार तक मिलती है सैलरी
  • इसमें बेहद बारीकी और ध्यान की जरूरत
Advertisment

Diamond Grading Course: आज के समय में करियर (Career) के विकल्प सिर्फ डॉक्टर, इंजीनियर और सरकारी नौकरी तक सीमित नहीं हैं। अब कई युवा ऐसे कामों की तलाश में हैं, जहां मेहनत और हुनर के दम पर बेहतर कमाई और पहचान मिल सके। इन्हीं में से एक है हीरा चेक करने का काम, जिसे डायमंड ग्रेडिंग (Diamond Grading) कहा जाता है। यह सुनने में आसान लगता है, लेकिन इसमें बेहद बारीकी और ध्यान की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरूआत की, पहली किस्त में मिलेंगे 10 हजार रुपए

हीरा चेक करने के लिए कौन सा कोर्स करें?

हीरे की क्वालिटी जांचना और असली-नकली की पहचान करना आसान नहीं है। इसके लिए जेमोलॉजी (Gemology) और डायमंड ग्रेडिंग (Diamond Grading) से जुड़े कोर्स करने होते हैं। भारत में कुछ बड़े संस्थान ऐसे कोर्स ऑफर करते हैं, जैसे:

Advertisment
  • जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Gemological Institute of India)
  • इंडियन डायमंड इंस्टीट्यूट (Indian Diamond Institute)
  • इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (International Gemological Institute)
  • इन कोर्स की अवधि 3 महीने से लेकर 1 साल तक हो सकती है। इसमें स्टूडेंट्स को सिखाया जाता है कि हीरे का कलर (Color), कट (Cut), क्लैरिटी (Clarity) और कैरेट (Carat) वैल्यू कैसे जांची जाती है।

हीरा चेक करने वालों की नौकरी और सैलरी

इस फील्ड में करियर की शुरुआत डायमंड ग्रेडर (Diamond Grader) या डायमंड क्वालिटी एनालिस्ट (Diamond Quality Analyst) के रूप में होती है। शुरुआत में इस क्षेत्र में 15,000 से 25,000 रुपये तक की सैलरी मिलती है। जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, वैसे-वैसे कमाई भी बढ़ती है। कुछ सालों बाद सैलरी 50,000 रुपये या उससे ज्यादा हो सकती है। बड़ी ज्वेलरी कंपनियों (Jewelry Companies) और एक्सपोर्ट हाउस (Export Houses) में पैकेज और भी बेहतर मिलता है। वहीं विदेशों में काम करने पर सैलरी लाखों में पहुंच जाती है। इस फील्ड में अभी ज्यादा कंपटीशन नहीं है, इसलिए रुचि रखने वालों के लिए यह बेहतरीन विकल्प है।

क्यों चुनें यह करियर?

  • नए और अनोखे करियर की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बढ़िया विकल्प
  • विदेशों तक काम करने के मौके
  • लगातार बढ़ती डायमंड इंडस्ट्री (Diamond Industry) से स्थिर करियर ग्रोथ
  • क्रिएटिव और बारीकी का काम पसंद करने वालों के लिए आदर्श 
Advertisment

PET Exam Fraud: पीईटी 2025 परीक्षा के पहले दिन फर्जीवाड़ा, बायोमेट्रिक जांच में पकड़े गए दो अभ्यर्थी, FIR दर्ज

UPSSSC PET 2025 Exam fraud-biometric-caught-candidates jhani solver fake aadhar card hindi news zxc

PET Exam Fraud: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2025) के दौरान बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

हीरा चेक करने का कोर्स (Diamond Grading Course) जेमोलॉजी कोर्स (Gemology Course) डायमंड ग्रेडर सैलरी (Diamond Grader Salary) इंडियन डायमंड इंस्टीट्यूट (Indian Diamond Institute) जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Gemological Institute of India) डायमंड क्वालिटी एनालिस्ट (Diamond Quality Analyst) ज्वेलरी करियर (Jewelry Career)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें