Advertisment

एमपी में लगेगी डायमंड की बोली: गुजरात,राजस्थान,महाराष्ट्र से हीरे खरीदने आएंगे व्यापारी, 78 हीरों में ये 2 खास

Diamond Auction In MP: मध्य प्रदेश के हीरे दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। हर साल की तरह इस साल भी हीरों की नगरी पन्ना में डायमंड ऑक्शन होने वाला है।

author-image
Rohit Sahu
एमपी में लगेगी डायमंड की बोली: गुजरात,राजस्थान,महाराष्ट्र से हीरे खरीदने आएंगे व्यापारी, 78 हीरों में ये 2 खास

Diamond Auction In MP: मध्य प्रदेश के हीरे दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। हर साल की तरह इस साल भी हीरों की नगरी पन्ना में डायमंड ऑक्शन (Panna Diamond Auction) होने वाला है। जिसमें इस साल मिले बेशकीमती हीरों को प्रदर्शनी में लगाया जाएगा और इनकी बोली लगाई जाएगी।

Advertisment
4 दिसंबर को हीरों की होगी नीलामी

पन्ना जिले में 4 दिसंबर को हीरों की नीलामी होगी। हीरा अधिकारी कार्यालय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। इस नीलामी में 78 हीरों पर बोली लगाई जाएगी, जिनकी कीमत करोड़ों रुपये में है। पन्ना में होने वाली इस नीलामी (Heera Neelami) में दूसरे राज्यों से भी व्यापारी भाग लेंगे।

सुबह 9 से 11 बजे तक होगी नीलामी

पन्ना जिले में 4 दिसंबर को हीरों की नीलामी होगी, जिसमें 221.07 कैरेट के 78 हीरे शामिल होंगे। इन हीरों की अनुमानित कीमत 3 करोड़ 53 लाख 27 हजार 186 रुपये है, लेकिन यह कीमत नीलामी के समय इससे अधिक भी जा सकती है। इस नीलामी में भाग लेने वाले व्यापारी महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, समेत एमपी के अलग अलग हिस्सों से पहुंचेंगे। 4 दिसंबर को नीलामी (Diamond Auction) सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें: युवक ने नकली पिस्टल के साथ दो साल पहले शेयर की थी फोटो: बलौदाबाजार पुलिस ने अब गिरफ्तार कर निकाली सारी हवाबाजी
Advertisment
ये 2 हीरे खास 

पन्ना हीरा कार्यालय (Panna Diamond Office) के अनुसार, इस बार की नीलामी (Diamond Auction In MP) में 32.80 कैरेट का सबसे बड़ा हीरा शामिल है, जो सरकोहा क्षेत्र की उथली खदान से स्वामीदीन पाल को मिला था। इसकी अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है, लेकिन 4 दिसंबर को होने वाली बोली में यह और बढ़ सकती है। एक अन्य महत्वपूर्ण हीरा 19.22 कैरेट का है, जो पन्ना जिले के अहिरगुवा गांव के राजू गौड़ को मिला था। इसकी कीमत 80 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें: वंदे भारत समेत 3 ट्रेनें लेट: बंदरों की लड़ाई की वजह से 1.5 घंटे बंद रहा ट्रैक, रेलवे में मचा हड़कंप

Diamond Auction panna diamond auction diamonds auction in panna Diamonds of Panna district madhya pradesh famous diamonds पन्ना के हीरे हीरों की नीलामी पन्ना हीरे खदान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें