/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Diabetics-Home-Remedies.jpg)
Diabetes Home Remedies: डायबिटीज ऐसा रोग है जिसमें शरीर का ब्लड शुगर लेवल और इंसुलिन अंसतुलित हो जाते हैं. वहीं, बड़े हुए शुगर लेवल की मात्रा से कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होने लगती हैं. ऐसे में व्यक्ति को अपने डाइट में अक्सर उन चीजों को शामिल किया जाता है जो ब्लड शुगर लेवल कम करने में असरदार साबित हों.
बता दें कि घर में आमतौर पर ऐसी कई चीजें मौजूद होती हैं जिनका डायबिटीज में सेवन किया जा सकता है. इन चीजों को आयुर्वेद में भी अच्छा माना जाता है जो सेहत की दृष्टि से भी बेहद फायदेमंद हैं.
तुलसी
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/11/92.jpg)
डायबिटीज के मरीजों के लिए तुलसी का सेवन अत्यधिक फायदेमंद साबित होता है. इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर के लिए अच्छे होते हैं. साथ ही, तुलसी इंसुलिन के प्रोडक्शन को बूस्ट करती है और ग्लुकोस लेवल्स को कम करने में असरदार है. रोजाना आप तुलसी के तीन पत्ते चबा सकते हैं या फिर एक चम्मच तुलसी का रस पी सकते हैं.
आम के पत्ते
/bansal-news/media/post_attachments/_media/hi/img/article/2021-06/18/full/1624022683-965.jpg)
आम के पत्तों में विटामिन सी, विटामिन ए और कई पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो डायबिटीज कंट्रोल करने में असरदार हैं. ये पत्ते इंसुलिन के लेवल को भी संतुलित करते हैं. 10 से 12 आम के पत्तों को रातभर पानी में डुबाकर अगली सुबह इस पानी को पीने पर फायदा मिलता है.
जामुन के बीज
![]()
जामुन के बीजों को भी डायबिटीज में एक अच्छा घरेलू नुस्खा माना जाता है. इन बीजों से ब्लड शुगर लेवल कई हद तक कम हो सकता है. जामुन के बीजों का सेवन करने के लिए इन बीजों को पीसकर चाय बनाकर पिया जा सकता है.
गिलोय
/bansal-news/media/post_attachments/healthshots/en/uploads/2022/01/20122545/Giloy-1600x900.jpg)
अक्सर बुखार में गिलोय के पत्तों को खाया जाता है. वहीं, इसका इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए काढ़े के रूप में तैयार करके भी सेवन किया जाता है. डायबिटीज की बात करें तो गिलोय को एंटी-डायबिटिक औषधी माना जाता है जो शुगर की क्रेंविग्स को कम करती है. यह इंसुलिन के लेवल को भी कम करने में असरदार है. गिलोय के पाउडर या तने को पानी में भिगोकर इस पानी को पिया जा सकता है.
नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। किसी भी जानकारी को अमल में लाने के पहले विषय विशेषज्ञ की सलाह ले लें।
यह भी पढ़ें
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में BJP ने झोंकी पूरी ताकत, आज इंदौर पहुंचेगा विदेशी राजनयिकों का दल
Mangal Gochar 2023: 17 नवंबर को अपने घर में पहुंचेंगे मंगल, क्या होगा आप पर असर
Diabetics Home Remedies, Diabetics, Home Remedies, घरेलू उपाय, देशी दवाई, शुगर लेवल, डायबिटीज, इंसुलिन, आयुर्वेद, तुलसी, आम के पत्ते , जामुन के बीज , गिलोय
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें