Advertisment

Diabetes Patients: लैंसेट के रिसर्च में दावा, दुनियाभर में इतने डायबिटीज से होंगे पीड़ित

author-image
Bansal news
Diabetes Patients: लैंसेट के रिसर्च में दावा, दुनियाभर में इतने डायबिटीज से होंगे पीड़ित

नई दिल्ली। वर्तमान में दुनियाभर में 50 करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित हैं और अगले 30 साल में हर देश में मधुमेह पीड़ितों की संख्या में इजाफा होने का अंदेशा है जो दोगुनी होकर 1.3 अरब तक पहुंच सकती है। ‘द लैंसेट’ में प्रकाशित एक नए विश्लेषण में यह दावा किया गया है।

Advertisment

स्वास्थ्य प्रणाली के लिए चुनौतीपूर्ण

मुख्य लेखक एवं यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के स्कूल ऑफ मेडिसिन में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैलुएशन (आईएचएमई) में मुख्य शोध विज्ञानी लियान ओंग ने कहा, ‘‘जिस गति से मधुमेह के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है वह न केवल चिंताजनक है बल्कि दुनिया में प्रत्येक स्वास्थ्य प्रणाली के लिए चुनौतीपूर्ण भी है।’’

टाइप 2’ मधुमेह (टी2डी)

शोधकर्ता ने कहा कि लगभग सभी वैश्विक मामलों में 96 प्रतिशत मामले ‘टाइप 2’ मधुमेह (टी2डी) के हैं। ओंग ने ‘ग्लोबल बर्डेन ऑफ डिजीज’ (जीबीडी) 2021 अध्ययन का इस्तेमाल किया और 1990 एवं 2021 के बीच 204 देशों में उम्र एवं लिंग के आधार पर मधुमेह के प्रसार, रोगियों की संख्या और इससे मृत्यु का अध्ययन किया तथा 2050 तक मधुमेह की स्थिति का आकलन किया।

वैश्विक प्रसार दर 6.1 प्रतिशत

विश्लेषण के अनुसार, हालिया और सबसे अधिक व्यापक गणनाएं दिखाती हैं कि रोग की मौजूदा वैश्विक प्रसार दर 6.1 प्रतिशत है जो इसे मृत्यु एवं निशक्तता के 10 प्रमुख कारणों में से एक बनाती है।

Advertisment

किन किन देशों में ज्यादा

अध्ययन से यह पता चला है कि क्षेत्रीय स्तर पर यह दर उत्तर अमेरिका और पश्चिम एशिया में सबसे अधिक 9.3 प्रतिशत है जो 2050 तक बढ़कर 16.8 होने की संभावना है और लातिन अमेरिका एवं कैरेबियाई देशों में यह दर 11.3 प्रतिशत है।

मधुमेह के लक्षण विशेष रूप से 65 साल

अनुसंधानकर्ताओं ने यह भी पाया कि मधुमेह के लक्षण विशेष रूप से 65 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में पाए गए हैं और उक्त जनसांख्यिकीय के लिए 20 प्रतिशत से अधिक की वैश्विक प्रसार दर दर्ज की गयी।

क्षेत्रीय आधार पर उत्तर अफ्रीका और पश्चिम एशिया में इस आयु वर्ग में सर्वाधिक दर 39.4 प्रतिशत थी, जबकि मध्य यूरोप, पूर्वी यूरोप और मध्य एशिया में यह सबसे कम 19.8 प्रतिशत थी।

Advertisment

ये भी पढ़े :

BJP Mandal Office: सिलीगुड़ी में भाजपा का मंडल कार्यालय जलकर हुआ खाक…..

Mumbai News: विमान में टेकऑफ से पहले बोला ‘हाईजैक’, बोलने पर क्या लिया गया एक्शन

Indore News: ब्लैकमेंलिंग का मामला, महिला निजी कंपनी के मालिक को कर रही थी परेशान

Advertisment

Titanic Submarine: लापता पनडुब्बी टाइटैनिक के सर्च ऑपरेशन के दौरान मिला ‘मलबा’, जांच शुरू

diabetes World News in Hindi world news Lancet Study 1.3 billion people with diabetes Diabetes Globally Diabetes in India United Nations Prediction on Diabetes लैंसेट शोध की रिपोर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें