Advertisment

Dia Mirza Second Marriage: दीया मिर्जा 15 फरवरी को मुंबई के व्यवसायी के साथ शादी के बंधन में बंधेगी

दीया मिर्जा 15 फरवरी को मुंबई के व्यवसायी के साथ शादी के बंधन में बंधेगी, Dia Mirza marrigae will take palce on February 15

author-image
Bansal news
Dia Mirza Second Marriage: दीया मिर्जा 15 फरवरी को मुंबई के व्यवसायी के साथ शादी के बंधन में बंधेगी

मुंबई। (भाषा)एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza second Marriage)1 5 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। रस्मों और शादी के फंक्शन में केवल करीबी फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल होगें। हालांकि शादी की खबर से दिया के फैन्स बहुत खुश हैं। दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वैभव मुंबई के एक बिजनेसमैन हैं और बांद्रा के पाली हिल एरिया में रहते हैं।

Advertisment

2019 में साहिल से लिया था तलाक

दिया ने इससे पहले (Dia Mirza  secondMarriage) साहिल सांगा के साथ साल 2014 में शादी की थी और साल 2019 में पति से अलग होने की घोषणा भी कर दी थी। उनकी पहली शादी महज 5 साल ही चली। उन्होंने अपने पती के साथ एक लंबे वक्त के बाद तलाक लिया था। इस फैसले से उनके फैंस चौंक गए थे। दिया ने सोशल मीडिया (Dia Mirza second Marriage) पोस्ट के जरिए अपने तलाक के बारे में जानकारी दी थी। ऐसा करने के पीछे उनकी ये वजह थी कि वो इसे लेकर किसी तरह के रयूमर्स नहीं चाहतीं।

bollywood actor actresses bollywood hul bollywood news 2021 divorce diya news diya mirza breaking news diya mirza marriage diya mirza shaddi news diya mirza twitter marriage bells
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें