मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा पहली बार मां बनने वाली हैं। दीया ने मालदीव से एक फोटो पोस्ट कर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है। उन्होंने फरवरी में वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी की है और वह पहली बार मां बनने वाली हैं। दीया इन दिनों मालदीव में अपना हनीमून सेलीब्रेट कर रही हैं। जिसकी तस्वीरें वह लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं।
दीया ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस करते हुए लिखा, ‘पृथ्वी मां के साथ मैं भी मां बनने वाली हूं… जीवन, जो हर चीज की शुरुआत है.. हर कहानी की शुरुआत है, हर लोरी की। सारे सपनों में से सबसे पवित्र सपने को अपने कोख में लेकर ईश्वर की अनुकंपा महसूस कर रही हूं…’ दीया की ये तस्वीर उनके पति वैभव ने ही ली है।
View this post on Instagram
बता दें कि दीया की ये दूसरी शादी है। इससे पहले दीया की शादी बॉलीवुड निर्देशक साहिल संघा (Sahil Sangha) से हुई थी। दीया मिर्जा और साहिल संघा 11 साल तक रिलेशनशिप में रहे। 2014 में दीया ने साहिल के साथ शादी कर घर बसा लिया। 11 साल पुराना अपना खूबसूरत रिश्ता शादी के 5 साल बाद 2019 में दीया और साहिल ने खत्म कर लिया। इस रिश्ते से अलग होने की जानकारी दीया ने सोशल मीडिया पर दी थी। दीया ने लिखा था कि आपसी सहमति से हम अलग हो रहे। लेकिन जीवन भर दोस्त बने रहेंगे।
View this post on Instagram