Hunar Haat: शाजापुर की डीआरपी लाईन में पुलिस परिवार की महिलाओं के स्वावलंबन की क्षमता एवं सृजनात्मकता के विकास करने के उद्धेश्य और पुलिस परिवार के कल्याण हेतु डीजीपी के मार्गदर्शन व एसपी यशपाल राजपूत के निर्देशन में “धृति” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बता दें कि पुलिस द्वारा आर्थिक रूप से महिलाएं को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद को लेके ये हुनर हाट का आयोजन हुआ था।
जिला मुख्यालय स्थित डीआरपी लाईन परिसर में पुलिस परिवार की महिलाओं के स्वावलंबन की क्षमता एवं सृजनात्मकता के विकास करने के उद्धेश्य और पुलिस परिवार के कल्याण हेतु डीजीपी के मार्गदर्शन व एसपी यशपाल राजपूत के निर्देशन में “धृति” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी यशपाल राजपूत ने कहा कि महिलाओं के काम का दायरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। वो लगातार सशक्त बन रही हैं। यही कारण है कि चूल्हा चौका संभालने के साथ ही वे रोजगार को भी अपना रही हैं। ताकि वे स्वावलंबी बन सकें।
आत्मनिर्भर बन रही हैं महिलायें
एसपी श्री राजपूत ने कहा कि महिलाएं घर संभालने के साथ रोजगार भी कर रही हैं। महिलाएं अब पुरुषों की तरह राशन की दुकान से लेकर बिजली के बिल की वसूली तक घर-घर जाकर कर रही हैं।
यह परिवर्तन उनके बीच बड़ी क्रांति जैसा है। पुरुष प्रधान समाज में उनकी आत्मनिर्भरता आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एएसपी टी.एस.बघेल ने कहा कि पुलिस परिवार की मातृ शक्ति को सशक्त, आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
माताओं – बहनों – बेटियों को कार्य करने के अवसर के साथ-साथ सुविधा और संसाधन भी उपलब्ध कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
विभिन्न क्षेत्रों में कुशल हैं महिलायें
उन्हौने कहा कि आज महिलायें उद्योग, व्यापार, शिक्षा, प्रशासन, विज्ञान, तकनीकी, फोर्स, खेल आदि विभिन्न क्षेत्रों में कुशलतापूर्वक कार्य करते हुए राष्ट्र की सेवा कर रही हैं। ग्रामीण स्तर पर विभिन्न कुटीर उद्योगों, गृह उद्योगों कृषि कार्यों आदि में उनका विशेष योगदान है।
आज महिलायें हर क्षेत्र में कार्य करते हुए परिवार की आर्थिक बुनियाद मजबूत कर रहीं हैं, साथ ही राष्ट्र के विकास में सहभागी भी बन रही है।
ये भी पढ़ें:
Suryakumar Yadav: सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार को लगी गंभीर चोट, ले जाना पड़ा गोद में उठाकर