Advertisment

Hunar Haat: शाजापुर डीआरपी लाईन में “धृति” कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पुलिस परिवार की मातृशक्ति आत्मनिर्भर प्रयास

शाजापुर की डीआरपी लाईन में पुलिस परिवार की महिलाओं के स्वावलंबन की क्षमता एवं सृजनात्मकता के विकास करने के उद्धेश्य का आयोजन किया गया।

author-image
Bansal news
Hunar Haat: शाजापुर डीआरपी लाईन में “धृति” कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पुलिस परिवार की मातृशक्ति आत्मनिर्भर प्रयास

Hunar Haat: शाजापुर की डीआरपी लाईन में पुलिस परिवार की महिलाओं के स्वावलंबन की क्षमता एवं सृजनात्मकता के विकास करने के उद्धेश्य और पुलिस परिवार के कल्याण हेतु डीजीपी के मार्गदर्शन व एसपी यशपाल राजपूत के निर्देशन में “धृति” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisment

बता दें कि पुलिस द्वारा आर्थिक रूप से महिलाएं को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद को लेके ये हुनर हाट का आयोजन हुआ था।

जिला मुख्यालय स्थित डीआरपी लाईन परिसर में पुलिस परिवार की महिलाओं के स्वावलंबन की क्षमता एवं सृजनात्मकता के विकास करने के उद्धेश्य और पुलिस परिवार के कल्याण हेतु डीजीपी के मार्गदर्शन व एसपी यशपाल राजपूत के निर्देशन में “धृति” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी यशपाल राजपूत ने कहा कि महिलाओं के काम का दायरा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। वो लगातार सशक्‍त बन रही हैं। यही कारण है कि चूल्‍हा चौका संभालने के साथ ही वे रोजगार को भी अपना रही हैं। ताकि वे स्‍वावलंबी बन सकें।

Advertisment

आत्मनिर्भर बन रही हैं महिलायें

एसपी श्री राजपूत ने कहा कि महिलाएं घर संभालने के साथ रोजगार भी कर रही हैं। महिलाएं अब पुरुषों की तरह राशन की दुकान से लेकर बिजली के बिल की वसूली तक घर-घर जाकर कर रही हैं।

यह परिवर्तन उनके बीच बड़ी क्रांति जैसा है। पुरुष प्रधान समाज में उनकी आत्मनिर्भरता आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एएसपी टी.एस.बघेल ने कहा कि पुलिस परिवार की मातृ शक्ति को सशक्त, आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लिए निरंतर  प्रयासरत हैं।

माताओं - बहनों - बेटियों को कार्य करने के अवसर के साथ-साथ सुविधा और संसाधन भी उपलब्ध कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisment

विभिन्न क्षेत्रों में कुशल हैं महिलायें

उन्हौने कहा कि आज महिलायें उद्योग, व्यापार, शिक्षा, प्रशासन, विज्ञान, तकनीकी, फोर्स, खेल आदि विभिन्न क्षेत्रों में कुशलतापूर्वक कार्य करते हुए राष्ट्र की सेवा कर रही हैं। ग्रामीण स्तर पर विभिन्न कुटीर उद्योगों, गृह उद्योगों कृषि कार्यों आदि में उनका विशेष योगदान है।

आज महिलायें हर क्षेत्र में कार्य करते हुए परिवार की आर्थिक बुनियाद मजबूत कर रहीं हैं, साथ ही राष्ट्र के विकास में सहभागी भी बन रही है।

ये भी पढ़ें:

MP Weather Update: दिखने लगा ठंड का असर, इन जिलों में पारा 8 डिग्री से नीचे, आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

Advertisment

Suryakumar Yadav: सीरीज के आखिरी मुकाबले में सूर्यकुमार को लगी गंभीर चोट, ले जाना पड़ा गोद में उठाकर

Top News Today: फील्डिंग के दौरान सूर्यकुमार यादव हुए चोटिल, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, यूपी में महिला जज ने चीफ जस्टिस से मांगी इच्छा मृत्यु, संसद भवन सुरक्षा मामले में मास्टर माइंड ने किया सरेंडर

Actress Ayesha Omar: मुल्क क्यों छोड़ना चाहती हैं एक्ट्रेस आयशा उमर, बताया- देश में महफूज नहीं है महिलाएं

MP New Cabinet: 16 दिसंबर को हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार, नई सरकार के गठन में दिखेगा जातीय और क्षेत्रीय संतुलन

madhya pradesh business shajapur News Women Empowerment hunar haat DRP Line Self-empowered women
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें