Advertisment

IPL 2023 FINAL: गुजरात को हरा धोनी की CSK बनी चैंपियन, रोमांचक मैच में चेन्नई ने 5 विकेट से मारी बाजी

आईपीएल 2023 की चैंपियन टीम मिल चुकी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात...

author-image
Bansal News
IPL 2023 FINAL: गुजरात को हरा धोनी की CSK बनी चैंपियन, रोमांचक मैच में चेन्नई ने 5 विकेट से मारी बाजी

IPL 2023 FINAL: आईपीएल 2023 की चैंपियन टीम मिल चुकी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ चेन्नई ने ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई की बराबरी कर ली है। अब मुंबई के साथ-साथ चेन्नई ने भी 5 ट्रॉफी जीत ली है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... आज का मुद्दा: बस्तर की बिसात! 12 सीटों पर सियासी नजर, बीजेपी-कांग्रेस में जोरदार टक्कर

साहा और गिल ने दिलाई शानदार शुरूआत

[caption id="attachment_222542" align="alignnone" width="1079"]saha अपनी पारी के दौरान साहा[/caption]

Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को साहा और गिल ने शानदार शुरूआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 42 गेंदों में 67 रन की साझेदारी कर डाली। हालांकि, गिल (39) को जडेजा की गेंद पर धोनी ने स्टंप कर दिया। वहीं, गिल के जाने के बाद साई सुदर्शन ने साहा का साथ दिया। साहा और सुदर्शन ने 64 रन की साझेदारी। इस दौरान साहा ने 39 गेंदों में 54 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौका और 1 छक्का मारा।

[caption id="attachment_222544" align="alignnone" width="1253"]sai sudarshan शानदार अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते सुदर्शन[/caption]

साहा को दीपक चाहर ने अपना शिकार बनाया। लेकिन इसके बाद सुदर्शन और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 100 रन की शानदार शतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 214 पहुंचा दिया। सुदर्शन ने चेन्नई के गेंदबाजों की धुलाई करते हुए महज 47 गेंदों में 96 रन ठोक दिए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के मारे। वहीं, दूसरी ओर पंड्या के बल्ले से 12 गेंद में 21 रन निकले, जिसमें 2 छक्के शामिल थे। सुदर्शन 96 और साहा 54 रन की शानदार पारियों की बदौलत फाइनल मुकाबले में गुजरात ने बोर्ड पर 214 रन टांग दिए।

Advertisment

बारिश ने डाला खलल

[caption id="attachment_222545" align="alignnone" width="1339"]CSK VS GT पहली इनिंग के बाद बारिश ने खलल डाल दिया था।[/caption]

215 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई की पारी की चौथी गेंद के बाद ही बारिश ने खलल डाल दिया। बारिश थोड़ी देर ही हुई लेकिन गिला फिल्ड होने के कारण मैच 2 घंटे की देरी से रात 00.10 बजे वापस शुरू हुआ। DLS मेथड से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का टार्गेट दिया गया। वापस बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई के लिए कॉनवे और गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए महज 39 गेंदों में 74 रन बना डाले। हालांकि, इसके बाद नूर अहमद ने दोनो को कैच आउट करा गुजरात को ब्रेक थ्रू दिलाया।

[caption id="attachment_222546" align="alignnone" width="1349"]devin conway पारी के दौरान शॉट खेलते कॉनवे[/caption]

Advertisment

गायकवाड़ ने 16 गेंदों में 26 रन का पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं, दूसरी ओर कॉनवे ने 25 गेंदों में 47 रन ठोक डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले। दोनों ओपनरों के जाने के बाद रहाणे ( 13 गेंद में 27 रन) और शिवम दुबे ने 49 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। रहाणे के जाने के बाद रायुडू ने 8 गेंद में 21 रन की पारी खेली, मैच को चेन्नई के करीब ला दिया। लेकिन मोहित शर्मा ने रायुड और धोनी को लगातार आउट कर मैच को फंसा दिया।

[caption id="attachment_222547" align="alignnone" width="1049"]jadeja मैच जीताने के बाद रविंद्र जडेजा[/caption]

आखिर 2 गेंद पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रन की दरकार थी। लेकिन क्रीज पर खड़े जडेजा ने छक्का और फिर चौका ठोक चेन्नई को 5वां ट्रॉफी दिला दिया।

यह भी पढ़ें... Bhopal Airport Express Bus: आज से शुरू हुई एयरपोर्ट से मिसरोद के लिए एक्सप्रेस, 17 यात्रियों ने किया सफर

CSK IPL 2023 IPL 2023 FINAL GT vs CSK चेन्नई बनी चैंपियन जडेजा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें