MS Dhoni: न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में रन आउट होकर महेंद्र सिंह धोनी का पवेलियन लौटना भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे निराशाजनक पलों में से एक है।
उस मैच में 18 रन से हारकर भारत के वर्ल्ड कप से बाहर होने के 4 साल बाद धोनी ने खुलासा किया कि यही वह पल था जब उन्हें स्पष्ट हो गया कि उनका अंतरराष्ट्रीय कैरियर खत्म हो गया है।
‘मैंने तय कर लिया था’
मार्टिन गुप्टिल ने जब मैनचेस्टर में उस मैच में धोनी को रन आउट किया तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह धोनी का भारत के लिये आखिरी मैच है।
धोनी ने हाल ही में बेंगलुरू में एक कार्यक्रम में कहा, “एक करीबी मुकाबले में जज्बात पर काबू रखना मुश्किल होता है, खासकर जब आप हार गए हो। मैंने तय कर लिया था कि यह भारत के लिये बतौर क्रिकेटर मेरा आखिरी दिन है। उसके एक साल बाद मैने संन्यास की घोषणा की लेकिन मैने उसी दिन फैसला ले लिया था।”
धोनी ने बताई पूरी बात
उन्होंने कहा, “हमें फिटनेस पर नजर रखने के लिये मशीनें दी जाती थी और जब भी मैं ट्रेनर को इसे लौटाने जाता तो वह कहते कि अभी अपने पास रखो। अब मैं उनसे कैसे कहता कि मुझे इसकी जरूरत नहीं है और होगी भी नहीं। उस समय तक मैने संन्यास का ऐलान नहीं किया था।”
धोनी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने से देश का प्रतिनिधित्व करने का दुर्लभ मौका भी चला गया।
बहुत बड़ी बात: क्रिकेट खेलने पर धोनी
उन्होंने कहा, “जब जज्बात हावी होते हैं तो आपको लगता है कि पिछले 12 या 15 साल में आपने एक ही काम किया है। क्रिकेट खेलना और फिर एक दिन आपके पास देश की नुमाइंदगी करने का मौका नहीं रह जाता।”
उन्होंने कहा, “यह बहुत बड़ी बात है। इतने सारे लोगों में कुछ को ही देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता है। आप कोई भी खेल खेलें लेकिन जब आप मैदान पर होते हैं तो अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं।”
फिर से IPL में दिखेंगे धोनी
धोनी ने कहा, “आप कामनवेल्थ खेल, ओलंपिक या ICC टूर्नामेंटों में खेलें, आप देश के लिये खेल रहे हैं जो बहुत बड़ी बात है। एक बार क्रिकेट छोड़ने के बाद मेरे पास वह मौका नहीं रहा।”
भारत के सफलतम कप्तान धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ली लेकिन वह IPL खेलते हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार खिताब जीता। धोनी ने फैंस के प्यार और समर्थन के बदले एक सत्र और खेलने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड
Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्या से ना हो परेशान, ये 3 ड्रिंक्स दिलाएंगे राहत
Air Travel Rules: एयरपोर्ट पर भूलकर भी न बोले ये शब्द, खानी पड़ सकती है जेल की हवा
world cup 2023, icc world cup 2023, ms dhoni, mahendra singh dhoni, ind vs pak, ms dhoni retirement, ind vs eng, ind vs sl, virat kohli, rohit sharma, world cup 2019 semifinal, ms dhoni world cup run out