Advertisment

अभी आईपीएल से संन्यास नहीं लेंगे धोनी, प्रशंसकों के लिए कही यह बात

अहमदाबाद। चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां खिताब दिलाने के बाद आईपीएल से संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने क्या कहा।

author-image
Bansal News
अभी आईपीएल से संन्यास नहीं लेंगे धोनी, प्रशंसकों के लिए कही यह बात

अहमदाबाद। चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां खिताब दिलाने के बाद आईपीएल से संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि दर्शकों के प्यार को देखते हुए उन्हें तोहफा देने के लिये वह अगले सत्र में फिर खेलेंगे ।

Advertisment

बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में 5वीं बार IPL चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के लिए फाइनल में 5 विकेट से हराया है। रवींद्र जडेजा ने चौका लगाकर चेन्नई को जिताया। वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित की बराबरी करते हुए सबसे ज्यादा IPL मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

संन्यास की अटकलें खारिज

मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवां खिताब दिलाने के बाद आईपीएल से संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि दर्शकों के प्यार को देखते हुए उन्हें तोहफा देने के लिए वह अगले सत्र में फिर खेलेंगे ।

इस सत्र की शुरूआत से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि यह धोनी का आखिरी सत्र होगा। बता दें कि हर मैदान पर दर्शकों ने उन पर जिस तरह से प्यार लुटाया, उससे इसकी संभावना और प्रबल होती नजर आ रही थीं।

Advertisment

लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है

गुजरात टाइटंस पर फाइनल में पांच विकेट से जीत के बाद धोनी से जब पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी सत्र है, उन्होंने कहा कि अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है। मेरे लिए यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं, लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है।

उन्होंने कहा कि शरीर को साथ देना होगा। चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं। उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाए हैं, मुझे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए।

धोनी ने कहा कि यह मेरे कैरियर का आखिरी दौर है। यहीं से शुरूआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था । ऐसा चेन्नई में भी हुआ था, लेकिन मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- 

IPL 2023 FINAL: गुजरात को हरा धोनी की CSK बनी चैंपियन, रोमांचक मैच में चेन्नई ने 5 विकेट से मारी बाजी

PM मोदी के 9 साल बेमिसाल! 9 साल में कैसे बनी देश की नई पहचान

BJP को जहां 2018 में मिले थे 93 वोट!, वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित 1000 ग्रामीणों ने थामा बीजेपी का दामन

IPL Dhoni Dhoni News IPL news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें