CSK Vs RR: आईपीएल 2023 में आज यानी 12 अप्रैल की शाम धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जहां रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने 3 रन से जीत दर्ज कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने बटलर और पड्डिकल की शानदार पारियों की बदौलत 175 रन बोर्ड पर टांग डाले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 172 रन ही बना सकी। अंत में जडेजा और धोनी मैच नहीं जीता सके।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला चेन्नई के लिए गलत साबित हुआ। हालांकि पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान को दूसरे ओवर में ही यशस्वी जायसवाल (11) के रूप में पहला झटका लगा। लेकिन इसके बाद बटलर और देवदत्त पड्डिकल ने अच्छी साझेदारी कर पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 78 रन की साझेदारी की।
जडेजा ने देवदत्त (38) को कॉन्वे के हाथों कैच करा साझेदारी को तोड़ा। वहीं देवदत्त के जाने के बाद संजू (0) को भी जडेजा ने अपना शिकार बना लिया। लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरे अश्विन ने बटलर का साथ दिया। दोनों ने मिलकर 47 रन की साझेदारी कर डाली। इस दौरान बटलर और अश्विन ने चेन्नई के गेंदबाजों के खिलाफ हाथ खोले। लेकिन आखिर में आकाश ने अश्विन को कैच आउट करा साझेदारी को तोड़ा। अश्विन ने 30 रन की पारी में 1 चौका और 2 छक्के ठोके।
वहीं कुछ समय बाद मोईन अली ने भी बटलर को अपना शिकार बना लिया। लेकिन आउट होने से पहले बटलर ने अपना काम कर दिया था। बटलर ने 36 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल थे। आखिर में हेटमायर ने 2 चौके और 2 छक्को की मदद से 30 रन बना डाले, जिसकी बदौलत राजस्थान ने चेन्नई के सामने 176 का टार्गेट दिया।
यह भी पढ़ें- Vande Bharat Express Train : क्या फ्लाइट के सफर को मात देगी वंदे भारत की रफ्तार, क्या हैं सुविधाएं?
176 रन की पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही। इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे गायकवाड़ महज 8 रन पर संदीप का शिकार बन गए। लेकिन उसके बाद रहाणे और कॉन्वे ने 68 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। इस दौरान दोनों ने कई अच्छे शॉट खेले। हालांकि अश्विन ने रहाणे (31) को आउट करा राजस्थान को मैच में वापस ला दिया।
अश्विन के जाने के बाद शिवम दुबे, मोईन अली और फिर अंबाती रायुडू सस्ते में पवेलियन लौट गए। वहीं चेन्नई के लिए अच्छी पारी खेल रहे डेविन कॉन्वे चहल का शिकार बन गए। कॉन्वे ने 38 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल थे।
जीत नहीं दिला सके धोनी
वहीं कॉन्वे के पवेलियन लौटने के बाद मैदान पर उतरे ऑलराउंडर जडेजा और कप्तान धोनी और टीम को जीत के लिए 30 गेंदों में 63 रन की दरकार थी। दोनों ने राजस्थान के स्पिनरों के सामने संभल कर खेला। लेकिन आखिर में इस चीज का दबाव चेन्नई पर बढ़ता गया।
आखिरी 3 ओवरों में चेन्नई को जीत के लिए 54 रन की दरकार थी। लेकिन तभी जडेजा और धोनी ने छक्के मारने शुरू कर दिए। फिर में आखिर ओवर में 21 रन की दरकार थी, क्रीज पर खड़े धोनी ने संदीप शर्मा की लगातार 2 गेदों में 2 छक्के जड़ मैच को चेन्नई की तरफ झुका दिया। लेकिन आखिर में संदीप ने वापसी करते हुए मुकाबला 3 रन से राजस्थान के नाम करा दिया।
यह भी पढ़ें- MP School Holiday 2023-24 : स्कूलों में शिक्षकों-छात्रों के लिए छुट्टियां घोषित, आदेश जारी