Advertisment

बागेश्वर बाबा के भाई के बदले सुर: पहले तोड़े सारे रिश्ते, अब दी सफाई, शालिग्राम बोला- मैंने तो सिर्फ माफी मांगी थी!

Dhirendra Shastri Shaligram Garg Video: छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने बागेश्वर बाबा से सारे संबंध खत्म कर लिए हैं। शालिग्राम गर्ग ने एक वीडियो जारी किया है।

author-image
Rahul Garhwal
बागेश्वर बाबा के भाई के बदले सुर:  पहले तोड़े सारे रिश्ते, अब दी सफाई, शालिग्राम बोला- मैंने तो सिर्फ माफी मांगी थी!

Dhirendra Shastri Shaligram Garg Video: छतरपुर में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटे भाई शालिग्राम गर्ग के 12 घंटे में सुर बदल गए हैं। सोमवार को शालिग्राम का एक वीडियो सामने आया।

Advertisment

जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि उनके कारण बागेश्वर महाराज और बागेश्वर धाम की छवि धूमिल हुई है। इस कारण वह बागेश्वर महाराज से हमेशा के लिए संबंध खत्म कर लिया है। अब उनको बागेश्वर धाम के महंत के संबंधों के साथ नहीं जोड़ा जाए।

इस वीडियो के दूसरे दिन मंगलवार सुबह एक और वीडियो जारी हुआ है, जिसमें वह कह रहे हैं कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है, उसको गलत तरीके से पेश किया गया है। उनका उद्देश्य बागेश्वर महाराज और सनातनियों और साधु संतों से क्षमा मांगने का था।

'मेरे कार्यों से धाम और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की छवि धूमिल'

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने वीडियो में कहा कि उनके कामों की वजह से बागेश्वर धाम, सनातनी हिंदू और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की छवि लगातार खराब हो रही है। अब वे नहीं चाहते हैं कि आगे किसी तरह की छवि धूमिल हो इसलिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आजीवन के लिए संबंध खत्म कर दिए हैं। मेरे किसी भी काम को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जोड़कर ना देखा जाए।

Advertisment

'मैं क्षमा चाहता हूं'

शालिग्राम गर्ग ने कहा कि मेरे कारण किए गए कार्यों से हिंदू भाइयों और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जो छवि धूमिल हुई है उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं। आगे से मेरे द्वारा किए गए किसी भी कार्य को इन सबसे जोड़कर ना देखा जाए। इसीलिए मैंने आजीवन के लिए पारिवारिक संबंध खत्म कर लिए हैं।

शालिग्राम गर्ग ने जिला कोर्ट में दिया आवेदन

वीडियो में बागेश्वर बाबा के भाई ने बताया कि उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से संबंध कानूनी तौर पर खत्म करने के लिए डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैमिली कोर्ट में आवेदन दिया है जिसकी एक कॉपी उनके पास है।

[caption id="attachment_714041" align="alignnone" width="585"]Dhirendra Shastri Shaligram Garg relation end पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ शालिग्राम गर्ग[/caption]

Advertisment

विवादों में शालिग्राम गर्ग

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम विवादों की वजह से चर्चा में रहे हैं। उन पर मारपीट, अवैध हथियार के अलावा SC-ST के मामले दर्ज हैं। हाल ही में शालिग्राम ने एक टोल प्लाजा पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की थी।

ये खबर भी पढ़ें: सियाराम बाबा के निधन की खबर अफवाह: स्वास्थ्य स्थिर, मेडिकल टीम कर रही मॉनिटरिंग, दूर-दूर से आश्रम मिलने पहुंचे भक्त

वीडियो पर विवाद बढ़ा तो हटाया

शालिग्राम गर्ग के सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो डाला गया था। जब विवाद बढ़ा तो वीडियो हटा लिया गया। उनके वीडियो हटाने से पहले ही ये वायरल हो गया। शालिग्राम गर्ग का ऐसा वीडियो सामने आने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर भी सवाल उठ सकते हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: खंडवा, छिंदवाड़ा समेत MP के सात जिलों में शुरू होगी हवाई सेवा: राज्य सरकार ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

बागेश्वर धाम के ऑफिशियल फेसबुक ग्रुप पर भी जारी नया वीडियो जारी

शालिग्राम का नया वीडियो बागेश्वर धाम के ऑफिशियल फेसबुक ग्रुप पर भी जारी किया गया है। यहां लिखा गया है कि पूज्य सरकार के अनुज शालिग्राम गर्ग जी ने संबंध विच्छेद कर लिए। ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये उनके भाव थे कि उनकी किसी गलती का जिम्मेदार पूज्य सरकार या बागेश्वर धाम पीठ ना माना जाए। कुछ मीडिया के बंधु इसे लगातार चला रहे हैं। उनसे अनुरोध है ऐसे किसी गलतफहमी से बचें। इस वीडियो के माध्यम से शालिग्राम ने सभी कुछ स्पष्ट कर दिया है।

Pandit Dhirendra Shastri baba bageshwar Pandit Dhirendra Shastri Bhai Dhirendra Shastri Bhai Shaligram Garg Shaligram Garg Video Shaligram Garg Viral Video Baba Bageshwar Bhai Shaligram Garg Baba Bageshwar bhai Shaligram Garg Viral Video Dhirendra Shastri Shaligram Garg Video Dhirendra Shastri Shaligram Garg relation end
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें