Advertisment

पं. धीरेंद्र शास्त्री की "सनातन हिन्दू एकता" पदयात्रा शुरू: 9 दिनों में बिना चरण पादुका चलेंगे 160 KM, उमड़ा जनसैलाब

Madhya Pradesh Chhatarpur Bageshwar Dham Dhirendra Shastri Sanatan Hindu Unity Padyatra: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने आज (गुरुवार) से "सनातन हिंदू एकता" पदयात्रा की शुरुआत कर दी है।

author-image
Aman jain
Dhirendra Shastri Sanatan Hindu Ekta Padyatra update

Dhirendra Shastri Padyatra

Dhirendra Shastri Padyatra: मध्‍य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने आज (गुरुवार) से "सनातन हिंदू एकता" पदयात्रा की शुरुआत कर दी है।

Advertisment

यह पदयात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर रामराजा मंदिर, ओरछा तक करीब 160 किलोमीटर का सफर तय करेगी। आपको बता दें कि इस यात्रा में पं. धीरेंद्र शास्त्री बिना चरण पादुका के 9 दिनों में 160 किलोमीटर (Dhirendra Shastri Padyatra) की दूरी तय करेंगे। इस यात्रा में हजारों लोगों का जनसैलाब देखने को मिला है। इस यात्रा के दृश्‍य ने सभी को चौंका दिया है।

यात्रा की प्रमुख विशेषताएं

अवधि- यात्रा कुल 9 दिनों तक चलेगी।

रूट और पड़ाव- यात्रा के दौरान 8 पड़ाव निर्धारित किए गए हैं, जहां रात्रि विश्राम और धार्मिक आयोजन होंगे।

संत और प्रसिद्ध हस्तियों का समागम- यात्रा में देशभर के प्रसिद्ध संतों के साथ-साथ (Dhirendra Shastri Padyatra) फिल्म, संगीत और अन्य क्षेत्रों की कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं।

Advertisment

उद्देश्य- यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म और हिंदू एकता का संदेश फैलाना है।

[caption id="attachment_701767" align="alignnone" width="770"]publive-image Dhirendra Shastri Padyatra[/caption]

यहां से हुई शुरुआत

"सनातन हिंदू एकता" पदयात्रा की शुरुआत बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर के दर्शन और राष्ट्रीय ध्वज एवं भगवा ध्वज फहराकर की गई। यह यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होकर पहले दिन ग्राम गढ़ा तिराहा से होते हुए लगभग 20 किमी दूर तय कर ग्राम कदारी तक पहुंचेगी।

Advertisment

यात्रा की प्रमुख जानकारी

प्रारंभ- यात्रा का उद्घाटन देश के प्रसिद्ध संतों की उपस्थिति में हुआ और ध्वजारोहण के बाद यात्रा शुरू हुई।

रूट- पहले दिन यात्रा गढ़ा तिराहा से कदारी तक जाएगी, लगभग 20 किलोमीटर (Dhirendra Shastri Padyatra) का सफर तय किया जाएगा।

सांस्कृतिक गतिविधियाँ- यात्रा के दौरान बुंदेली कलाकार और स्थानीय लोक कला का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे यात्रा का सांस्कृतिक रंग और भी समृद्ध होगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP के लोग दे सकते हैं बजट 2025 पर सुझाव: 15 जनवरी तक बताएं कहां-क्‍या होना जरूरी, उद्योगों के लिए दे लोकेशन की जानकारी

[caption id="attachment_701766" align="alignnone" width="776"]publive-image Dhirendra Shastri Padyatra[/caption]

पिछले साल की थी हिन्दू एकता कथा

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने पिछले साल राजगढ़ जिले के खिलचीपुर से सनातन हिन्दू एकता कथा की शुरुआत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस कथा का श्रेय सबसे पहले राजगढ़ को जाएगा।

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि "हम केवल सद्भावना पर भरोसा करते हैं, लेकिन हमारा प्रण क्या है? हिन्दू राष्ट्र, हिन्दू एक हो।" शास्त्री जी ने इस यात्रा को एक नई क्रांति के रूप में प्रस्तुत किया और सभी से (Dhirendra Shastri Padyatra) यह सौगंध दिलाई कि हम अपने पूर्वजों के बलिदान को याद कर हिन्दू एकता के लिए अपना समय दान देंगे।

उन्होंने कहा था कि हमारे पूर्वजों ने एकता के लिए अपनी जान दी थी, अब हमारी बारी है कि हम भी एकता के लिए काम करें और हिन्दू समाज को एकजुट करें।

ये बड़े चेहरे होंगे शामिल 

"सनातन हिंदू एकता" पदयात्रा में शामिल होने के (Dhirendra Shastri Padyatra) लिए अब तक कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी स्वीकृति दी है। बागेश्वर धाम जनसेवा समिति के अनुसार, यह यात्रा 9 दिनों तक चलेगी और इसमें फिल्म, संगीत, और कला से जुड़े कई प्रसिद्ध चेहरे शामिल होंगे। अब तक जिन प्रमुख हस्तियों के शामिल होने की स्वीकृति मिली है, उनमें शामिल हैं।

फिल्म स्टार - संजय दत्त

पहलवान - खली

गायक - कीर्तिदान गढ़वी, कन्हैया मित्तल, शीतल पाण्डेय

कॉमेडियन - श्याम रंगीला

अभिनेत्री - अक्षरा सिंह

बुंदेली गायिका - कविता शर्मा

बुंदेली कलाकार - हिमालय यादव, सोनू तिवारी, बिन्नू रानी

गायिका - अंजली द्विवेदी

कवि - कुमार विश्वास

ये सभी हस्तियां अपनी अलग-अलग भूमिकाओं में इस यात्रा में सम्मिलित होंगी और यात्रा की धार्मिक और सांस्कृतिक प्रभाव को और भी समृद्ध करेंगी।

यह भी पढ़ें- Dustbin Vastu Tips: वास्तु के अनुसार घर की इस दिशा में भूलकर भी न रखें कचरा, खड़ी हो सकती है पैसों की समस्या

madhya pradesh Chhatarpur Dhirendra Shastri Dhirendra Shastri Padyatra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें