Advertisment

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा: जानें मस्जिदों को लेकर क्या बोले बागेश्वर धाम, BJP सांसद मनोज तिवारी ने कही ये बात

Dhirendra Shastri Padyatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सनातन हिंदुओं की एकता के लिए पदयात्रा निकाल रहे हैं। लाखों लोग उनकी यात्रा से जुड़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मस्जिदों को लेकर बयान दिया है।

author-image
Rahul Garhwal
Dhirendra Shastri Padyatra masjid bayan BJP MP Manoj Tiwari

Dhirendra Shastri Padyatra: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों अपनी पदयात्रा की वजह से सुर्खियों में हैं। सनातन हिंदुओं की एकता के लिए धीरेंद्र शास्त्री पैदल निकले हैं। उनकी यात्रा अभी मध्यप्रदेश के निवाड़ी में है। इस दौरान उन्होंने मस्जिदों को लेकर बयान दिया है।

Advertisment

धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा ?

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं को अभी मंजिल नहीं मिली है। मंजिल तब मिलेगी जब नारी खुद में परिवर्तन लाएगी। जब नारी, नारायणी बन जाएगी। जब मंदिरों को तोड़कर बनाई मस्जिद को पुरानी स्थिति में लाया जाएगा। जब गीता और रामायण का पाठ बच्चे से लेकर वृद्ध तक करेंगे। जब राम पर अंगुली उठाने वाले की अंगुली तोड़ दी जाएगी।

'हिंदुस्तान में हिंदू राष्ट्र का झंडा'

बागेश्वर धाम ने कहा कि हिंदुओं को मंजिल तब मिलेगी जब बहन बेटी सुरक्षित हो। धर्म विरोधी, लव जिहाद वाले टेढ़ी निगाह से न देखें। जब हिंदू हिन्दुस्तान में हिंदू राष्ट्र का झंडा फहरा देंगे। बागेश्वर धाम की यात्रा से लाखों लोग जुड़ रहे हैं।

'एक संप्रदाय के लोग धर्म विरोधी'

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि एक संप्रदाय के लोग धर्म विरोधी हैं। वे देश-दुनिया में इस प्रकार का काम कर रहे हैं। ये लोग दुनिया के लिए खतरा बन चुके हैं। ऐसे लोगों से हमें बचकर रहने की जरूरत है। हमें मिलकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश लगातार जारी रहेगी। कुछ लोग धर्म विरोधी हैं। ऐसे लोगों को भी धर्म के रास्ते पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। देश को बचाने के लिए हिंदुओं को आगे आना होगा।

Advertisment

[caption id="attachment_705886" align="alignnone" width="515"]Dhirendra Shastri yatra यात्रा के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री[/caption]

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने क्या कहा ?

ग्वालियर में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि एकता ही हमारी ताकत है। हम बचपन से पढ़ते आ रहे हैं कि अंग्रेजी शासन ने डिवाइड एंड रूल किया। बागेश्वर धाम के संत बिना किसी राजनीतिक इच्छा के सांस्कृतिक और धार्मिक पहल के लिए आगे बढ़ रहे हैं। उनके पैरों में छाले तक पड़ गए हैं। वे रोज नंगे पैर चलते हैं। ऐसी एकता और श्रद्धा को सलाम है।

ये खबर भी पढ़ें: सीएम मोहन का UK दौरा: मध्यप्रदेश को मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, वार्विक यूनिवर्सिटी के छात्रों से भी मुलाकात

Advertisment

धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में शामिल हुए थे संजय दत्त

[caption id="attachment_705885" align="alignnone" width="461"]Dhirendra Shastri sanjay dutt धीरेंद्र शास्त्री के साथ संजय दत्त[/caption]

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए थे। संजय दत्त ने बाबा की जमकर तारीफ की थी। संजय ने कहा कि मैं इन्हें (धीरेंद्र शास्त्री) छोटा भाई कहता हूं लेकिन, मैं उन्हें गुरू जी भी कहता हूं। ये जो काम कर रहे हैं वो बहुत बड़ा काम है और अगर इन्होंने मुझे कह दिया कि संजू बाबा तुम मेरे साथ ऊपर भी चले चलो तो मैं चला जाऊंगा। गुरू जी मैं हमेशा आपके साथ हूं और हमेशा आपके साथ रहूंगा। आप आज्ञा कीजिए मुझे कि मैं साथ रहूं। हर हर महादेव।

ये खबर भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में जंगली हाथी: कंट्रोल करने वाले विशेषज्ञों की लिस्ट हाईकोर्ट में पेश, सरकार को मोहलत, 15 दिसंबर को सुनवाई

Advertisment
BJP MP Manoj Tiwari dhirendra krishna shastri Dhirendra Shastri Dhirendra Shastri Padyatra Dhirendra Shastri Yatra dhirendra shastri padyatra route map dhirendra shastri padyatra route Bageshwar Dham Chhatarpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें