Advertisment

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री को बिहार आने से पहले धमकी, कहा- मुझे कोई बिहार आने से रोकेगा तो यहां मठ बना लूंगा

Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री 5 दिन के बिहार दौरे पर हैं। गुरुवार 6 मार्च को गोपालगंज में उनकी हनुमंत कथा का पहला दिन रहा। 'बागेश्वर बाबा' के X अकाउंट से औरंगजेब को जूता मारते तस्वीर शेयर की गई है, जिसे धीरेंद्र शास्त्री ने सिरे से नकार दिया है।

author-image
Rahul Garhwal
Dhirendra Shastri Gopalganj Hanumant Katha bihar

हाइलाइट्स

  • पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बिहार में कथा
  • धीरेंद्र शास्त्री को धमकी
  • पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान
Advertisment

Dhirendra Shastri: बिहार के गोपालगंज में 6 मार्च को धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा की शुरुआत हुई। पंडित धीरेंद्र शास्त्री 5 दिन के बिहार दौरे पर हैं। धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने से पहले उन्हे धमकी मिली है। जिस वजह से कथा के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- 'मेरे बिहार दौरे को लेकर लोगों को बड़ी तकलीफ है। कहते हैं- घेरेंगे, मारेंगे। अरे तुम्हारे बाप का देश है क्या। ये रघुवर का देश है, बाबर का नहीं।

धीरेंद्र शास्त्री की ललकार

बागेश्वर बाबा ने आगे कहा कि बिहार हमारा है। जब तक जिंदा हूं, तब तक बिहार आऊंगा। मुझे कोई बिहार आने से रोकेगा तो यहां मठ बना लूंगा। घर बना लूंगा। मार दोगे तो फिर बिहार में जन्म लूंगा। छेड़ोगे तो छोड़ूंगा नहीं। ठठरी के बरे, नकटा, मूसरचंक, हलवानाथ तुम्हारे बाप का देश है जो मुझे मारेगे। 8 तारीख को दिव्य दरबार भी लगाऊंगा।

'मैं किसी पार्टी का प्रचारक नहीं'

[caption id="attachment_771833" align="alignnone" width="561"]dhirendra shastri पंडित धीरेंद्र शास्त्री[/caption]

Advertisment

धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमंत कथा में आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं किसी पार्टी का प्रचारक नहीं हूं। राम का दास हूं। हिंदुओं को जगाने के लिए आया हूं। जब तक तन में प्राण हैं हिंदुओं को एक करके ही छोड़ूंगा। भारत को बंटने नहीं देंगे, हिंदुओं को घटने नहीं देंगे।'

औरंगजेब को आज भी ग्लोरिफाइड किया जाता है

धीरेंद्र शास्त्री गोपालगंज आने से पहले यूपी के कुशीनगर में मौजूद थे। इसी दौरान उन्होने औरंगजेब पर चल रहे विवाद पर कहा कि, 'यह इस देश का दुर्भाग्य है कि छत्रपति शिवाजी, छत्रपति संभाजी, महाराणा प्रताप और रानी लक्ष्मीबाई जैसे महान योद्धा होने के बावजूद औरंगजेब को आज भी ग्लोरिफाइड किया जाता है।' 'समय बदल रहा है और एक-एक कर के सब कुछ ठीक हो जाएगा। प्राचीन भारतीय संस्कृति का झंडा एक बार फिर लहराएगा। मेरा दृढ़ विश्वास है कि भारत अनिवार्य रूप से हिंदू राष्ट्र बनेगा।'

ये खबर भी पढ़ें:हनी सिंह के इंदौर कॉन्सर्ट से पहले फंसा पेंच, नगर निगम ने परमिशन देने से किया इनकार, अब क्या होगा

Advertisment

औरंगजेब को जूता से मारने वाली तस्वीर हुई वायरल

'बागेश्वर बाबा' के बिहार दौरा शुरु होने से पहले 'बागेश्वर बाबा' नाम के X अकाउंट से औरंगजेब की तस्वीर शेयर की गई। तस्वीर में दिखाया गया कि औरंगजेब के चेहरे पर जूते के निशान है। जिस पर लिखा गया - लाइक करने पर एक जूता, शेयर करने पर 10 जूते। छानबीन करने पर पता चला कि अकाउंट X पर ब्लू टिक से वेरिफाई है। ये अकाउंट अगस्त 2019 से एक्टिव है। इस अकाउंट पर 78 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हालांकि धीरेंद्र शास्त्री ने खुद ही बताया कि वो अकाउंट उनका नहीं है। वे इस तरह की पोस्ट नहीं करते हैं।

मध्यप्रदेश पुलिस में 64 ASI बने SI, मिला उच्च पद का प्रभार, देखें पूरी प्रमोशन लिस्ट

MP Police Promotion: मध्यप्रदेश के पुलिस विभाग में प्रमोशन हुए हैं। 64 ASI को SI बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश में ASI को SI के पद पर प्रमोट करते हुए उच्च पद का प्रभार दिया गया है। पूरी प्रमोशन लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
Pandit Dhirendra Shastri Dhirendra Shastri pandit dhirendra shastri katha Pandit Dhirendra Shastri dhamki Pandit Dhirendra Shastri dhamki bihar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें