Advertisment

100 डिग्री बुखार में भी नहीं रुके धीरेंद्र शास्त्री, सड़क पर लेटकर लिया इलाज, फिर शुरू की पदयात्रा

author-image
Bansal news

हरियाणा में जारी ‘हिंदू एकता पदयात्रा’ के दौरान बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई...पलवल के खटेला सराय गांव में चलती यात्रा के बीच वो 100 डिग्री से ज्यादा बुखार के कारण सड़क पर ही लेट गए.... डॉक्टर ने उन्हें दो दिन आराम की सलाह दी, लेकिन दवा लेकर थोड़ी देर विश्राम करने के बाद उन्होंने फिर से यात्रा शुरू कर दी। शास्त्री ने कहा— “यह यात्रा हिंदू एकता के लिए है, बीमारी से रुकना मुमकिन नहीं।” इससे पहले उन्होंने आतंकवाद और एकता पर कहा था— “हिंदू एक होंगे तो धमाके नहीं होंगे… विदेशी ताकतें हमें डराने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन हम सब भारतीय मिलकर जवाब देंगे।” दिल्ली ब्लास्ट के बाद उन्होंने यात्रा में गीत-संगीत भी बंद कर दिया है।

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें