Advertisment

Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री से शादी वाले बयान से पलटीं शिवरजंनी तिवारी, वीडियो में क्या कहा सुनें

धीरेंद्र शास्त्री से शादी वाले बयान से पलटीं शिवरजंनी तिवारी, एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई संकल्प न​हीं लिया था। वे तो केवल पर्चा बनवाने निकली थींं।

author-image
Preeti Dwivedi
Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री से शादी वाले बयान से पलटीं शिवरजंनी तिवारी, वीडियो में क्या कहा सुनें

छतरपुर। Bageshwar Dham: बीते दिनों से धीरेंद्र शास्त्री (pandit dhireendra shastri) से शादी करने के लिए कलश यात्रा लेकर चर्चाओं में रहीं शिवरंजनी तिवारी अब अपने बयान से पलट गई हैं। एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा है कि उन्होंने ऐसा कोई संकल्प न​हीं लिया था। वे तो केवल पर्चा बनवाने निकली थींं।

Advertisment

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, “पाकिस्तान को बनाएंगे हिन्दू राष्ट्र…!”

16 जून को बताएंगी मन की बात

आपको बता दें शिवरंजनी तिवारी उत्तराखंड के गंगोत्री से गंगाजल लेकर बागेश्वर धाम (Bageshwar dham) के लिए निकली थीं। जो अपने आप को एमबीबीएस (MBBS) की छात्रा बताती हैं। ऐसी चर्चाएं आई थीं कि शिवरंजनी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ( Pandit Dhirendra Shastri Marriage) को अपना ‘प्राणनाथ’ मानती हैं। ऐसी चर्चाएं आई थीं कि कलश यात्रा के बाद वे 16 जून को बागेश्वर धाम (bageshwar dham) पहुंचकर अपने मन की बात बताएंगीं। छतरपुर पहुंचकर वह बीमार हो गईं थी। जिसके बाद उनका इलाज ​किया गया। लेकिन अब इसके बाद वे गायब हो गईं। जिसके बाद अब उनका वीडियो सामने आया है। जिसमें वे अपने बयान से पलटकर ये कह रही हैं कि वे तो केवल पर्चा बनवाने बागेश्वर धाम पहुंची थीं।

Jagannath Yatra 2023: 20 जून को निकलेगी जगन्नाथ रथ यात्रा…ढाई लाख के रेशमी वस्त्र पहनेंगे भगवान

Advertisment

क्या कह रही हैं वीडियो में

शादी के प्रस्ताव को लेकर मेरा पर्चा खुलेगा तो पूज्य महाराज जी बता देंगे कि मेरा क्या संकल्प है। न ही मेरा पर्चा खुला न ही मेरे संकल्प बताया गया। शादी का संकल्प तो मैंने कभी लिया ही नहीं।

धीरेंद्र शास्त्री (pandit dhireendra shastri) से शादी की बात नहीं

शिवरंजनी को लेकर चर्चाएं हो रही हैं। उनके बयान सामने आ रहे थे कि वे पैदल चलने को लेकर वे कहती थीं, कि एक घंटे में 20 से 25 किमी चल लेती हैं। लेकिन शंकाराचार्य पीठ की तरफ से भी प्रेस कांफ्रेंस करके ये बताया गया कि शिवरंजनी से उनका कोई संबंध नहीं है। इसके बाद से शिवरंजनी गायब हैं। इसके बाद अब उनका ये वीडियो सामने आया है जिसमें वे कह रही हैं कि धीरेंद्र शास्त्री से शादी की बात तो उन्होंने कभी कही ही नहीं।

Surya Gochar 2023: सूर्य ने किया मिथुन में प्रवेश, एक महीने में पलट जाएगी इनकी किस्मत

Advertisment

कौन हैं शिवरंजनी तिवारी?

शिवरंजनी तिवारी (Shivranjani Tiwari) अपने आप को एमबीबीएस की छात्रा बताती हैं। हालांकि भजन गायिका के रूप में भी ये जानी जाती हैं। शिवरंजनी तिवारी के पिता पंडित बैजनाथ तिवारी के अनुसार उनके परिवार का संबंध मध्यप्रदेश के सिवनी में जन्मे ब्रह्मलीन जगदगुरुस्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज से है। उनके अनुसार उनका पैतृक गांव सिवनी में आने वाला चंदौरीकला (दिघौरी) है। हालांकि, उनका परिवार बीते 25 सालों से हरिद्वार में ही रह रहा है। पहले शिवरंजनी ने कहा था  कि वे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री से शादी का संकल्प लेकर कलश यात्रा पर निकली हैं।

MP Election 2023: ​मिशन 2023 की तैयारी, बड़वानी में कमलनाथ की, तो सागर में बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक

Bageshwar Dham बागेश्वर धाम Dhirendra Shastri धीरेंद्र शास्त्री Dhirendra Shastri's marriage Shivranjani Tiwari शिवरंजनी तिवारी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें