/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/pandit-dhirendra-shastri-dance-1.jpg)
Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री हिन्दुत्व पर अपने बेबाक व्यक्तित्व को लेकर पहचाने जाते हैं। इसी के साथ उनका हर तरह से अलग अंदाज लोगों को प्रभावित करता है।
इस बार उनका एक डांस वीडियो वायरल (Viral Vedio) हो रहा है। जिसमें वे छतरपुर में चल रहे बुंदेलखंड महाकुंभ (Bundelkhand Mahkumbh) में आदिवासी वेशभूषा रखे कलाकारों के साथ मंच पर डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके भक्तों को ये वायरल वीडियो (Viral Vedio) काफी पसंद आ रहा है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1764872365605855378
बागेश्वर धाम के बुंदेलखंड कुंभ का वीडियो
आपको बता दें बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में इस समय बुंदेलखंड कुंभ चल रहा है। पंडित धीरेंद्र (Pandit Dhirendra Shastri) के इस कार्यक्रम की शुरुआत में कवि कुमार विश्वास ने आकर श्रीरामक​था का आयोजन भी किया था। इसी दौरान हुए एक कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री पीले अंगरखा कुर्ता और धोती में कलाकारों के साथ थिरकते दिखाई दिए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/pandit-dhirendra-shastri-in-bundelkhand-mahakumbh.jpg)
बागेश्वर धाम में कवि कुमार विश्वास ने की थी कथा
छतरपुर के बागेश्वर धाम में कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने तीन दिवसीय श्रीराम कथा की थी। एक प्राइवेट विमान से कुमार विश्वास यहां पहुंचे थे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें माला पहनाकर टीका लगाया ​था। जिसके बाद कुमार विश्वास ने श्रीराम दरबार में दर्शन करके श्रीहनुमान चालीसा का पाठ किया था। जिसके बाद ये कार्यक्रम अभी अभी जारी है। यहां पर 8 मार्च महाशिवरात्रि पर 100 से अधिक जोड़ों का सामूहिक विवाह भी होना है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/pandit-dhirendra-shastri-dance.jpg)
ताल से ताल मिलाते नजर आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री
छतरपुर के बागेश्वर धाम में चल रहे 8 दिवसीय बुंदेलखंड महा कुंभ के दौरान कन्या विवाह समारोह भी हो रहा है। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी हो रहीं हैं।इस बीच एक सांस्कृतिक प्रस्तुति आदिवासी नृत्य को लेकर भी हुई। जिसमें ताल से ताल मिलाते हुए बज रही नगाड़े की थाप को सुनकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri Dance) अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए। जिसके बाद वे उठकर नृत्य करने लगे। आदिवासी कलाकार की अदाओं पर जमकर ठहाके भी लगाते बागेश्वर महाराज नज़र आए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें