/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Dhirendra-Shastri-Raipur.jpg)
Dhirendra Shastri Raipur: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुढ़ियारी के स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ के सामने 23 जनवरी को ‘राम कथा’ की शुरुआत करेंगे.
इससे पहले 22 जनवरी को कथा स्थल पर ही 31 फीट ऊंची राम प्रतिमा को स्थापित किया गया है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 5 दिनों तक गुढ़ियारी में हनुमंत कथा सुनाएंगे.
कथा के लिए 40 एकड़ क्षेत्र में भव्य पंडाल बनाया गया है.पंडाल के प्रमुख द्वार में रामभक्त हनुमान की गदा लगाई जाएगी.यह हनुमान जी की गदा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगी.
संबंधित खबर:
CG IFS Promotion: अधिकारियों को मिला प्रमोशन, इन पदों पर हुए पदस्थ
250 परिवारों की घर वापसी
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इस 5 दिवसीय हनुमंत कथा में 250 परिवारों की होगी घर वापसी.
इसके साथ ही निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न होगा.पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की गरिमामयी उपस्थिति में निर्धन कन्याओं का विवाह समिति द्वारा हिंदू रीति- रिवाज और वैदिक परंपरा से होगा.
पार्किंग की व्यवस्था
इस आयोजन में 10 से 15 लाख भक्तों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. रायपुर में हनुमंत कथा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दोपहिया और चौपहिया गाड़ियों के लिए पार्किंग निशुल्क व्यवस्था दी जाएगी.
भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के भी समुचित इंतजाम किए गएँ हैं.
संबंधित खबर:
CG Weather Update: राजधानी में आज फिर होगी बारिश, गहराएगा कोहरा, जानें प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
शहीद वीर सपूतों का सम्मान
हनुमंत कथा आयोजन में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पर प्रदेश के पूर्व सैनिकों शहीद वीर सपूतों के परिवारों का सम्मान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: दतिया में सबसे कम 3.2 डिग्री तापमान दर्ज, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें