Dhirendra Krishna Shastri Katha: 28 अप्रैल को इंदौर में धीरेंद्र शास्त्री 7 दिन श्रीमद भागवत कथा (Dhirendra Krishna Shastri Katha) आयोजन में आएंगे। इस कथा का आयोजन कनकेश्वरी मेला ग्राउंड में किया जाएगा। इससे यातायात भी प्रभावित हो सकता है। दरअसल कथा के दौरान ट्रैफिक डायवर्शन प्लान जारी कर दिया गया है।
डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कथा स्थल पर कथा के दौरान आने के लिए कनकेश्वरी ग्राउंड से जुड़ने वाले 7 रास्तों पर वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से बंद रहेगा। वहीं कथा के लिए कथा स्थल के आसपास अलग-अलग जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
6 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था
कथा सुनने आने वालों लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्थाएं की गई हैं। जबकि कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी में प्रशासनिक कर्मियों के वाहनों की पार्किंग धन्नाला चौकसे धर्मशाला के बायीं और दिव्यांग आईटीआई मैदान में रहेगी।
इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, देवास की तरफ से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन देवास नाका, निरंजनपुर, बीसीसी तिराहा, न्याय नगर, हीरानगर चौराहा, चंद्रगुप्त चौराहा से आईएसबीटी बस स्टैंड एमआर 10 में अपनी गाड़ियां पार्क कर सकेंगे।
जबकि धार, झाबुआ की तरफ से आने वाली गाड़ियां सुपर कॉरिडोप पर टीसीएस से छोटा बांगड़दा चौराहा, सुपर कॉरिडोर ओवरब्रिज होकर लवकुश चौराहा, एमआर 10 टोल नाका ब्रिज से उतरकर बायीं दिशा में आईएसबीटी बस स्टैंड में पार्क कर सकेंगे।
वहीं खड़वा की तरफ से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन तेजाजी नगर आईटी पार्क, भंवरकुआं, टावर चौराहा, पलसीकर, कलेक्टोरेट, महू नाका, गंगवाल, मरीमाता चौराहा, भागीरथपुरा टी, भंडारी तिराहा, परदेशीपुरा चौराहा कनकेश्वरी माता मंदिर के सामने से होते हुए केशव कनक विहार के पास आईटीआई ग्राउंड में पार्क कर सकते हैं।
इन रास्तों पर जानें से मना
इंदौर में श्रीमद भागवत कथा आयोजन के दौरान चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा से देवनारायण दूध डेयरी होते हुए कनकेश्वरी मैदान की तरफ जाने वाले मार्ग पर वाहन ले जाना प्रतिबंधित रहेंगा।
वहीं आम वाला चौराहा, एक्सिस बैंक से कनकेश्वरी माता मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी सभी तरह से वाहन ले जाना पूरी तरह से बंद रहेगा। जबकि बंधन गार्डन सब्जी मंडी चौराहा से कनकेश्वरी मैदान मेन रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित किए गए हैं।
कथा के दौरान इन 7 दिनों के लिए हीरा नगर थाने के पीछे, फोटो फ्रेमिंग ग्लास हाउस से चंद्रवंशी देवनारायण दूध डेयरी की ओर जाने वाले मार्ग पर भी वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित हैं।
वीणा नगर से सत्यनारायाण मुरली नाश्ता कॉर्नर, योगी फोटो स्टूडियो से देवनारायण दूध डेयरी की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन प्रतिबंधित। अभिनंदन नगर से सांवरिया स्वीट्स की दुकान से कनकेश्वरी मैदान मेन रोड की तरफ जाने वाला रास्ता भी सभी वाहनों के लिए बंद किया गया है।
ये भी पढ़ें- Transgender Fashion Show: भोपाल में आज पहली बार रैंप वॉक करते हुए फैशन का जलवा बिखेरेंगे ट्रांसजेंडर्स
कथा के दौरान कुछ ऐसा रहेगा डायवर्शन
1. कथा के दौरान श्याम नगर, श्याम नगर एनेक्स, वीणा नगर, अभिनंदन नगर, सुंदर नगर से आमवाला चौराहा होकर चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, बापट तरफ जाने वाले वाहन चालक व रहवासी सांवरिया स्वीट्स एंड नमकीन से बाएं मुड़कर श्याम नगर होते हुए प्लॉट नंबर ए/58 से दाहिन मुड़कर रोहन होम केयर से बाएं मुड़कर, फिर नीरज ट्रेडर्स से दाहिने होकर साई नाश्ता से सीधे चौहान प्रॉपर्टी कॉर्नर जाते हुए एमआर-10 सर्विस रोड से चंद्रगुप्त चौराहा के पास से आ-जा सकेंगे
2. गौरी नगर खातीपुरा, पिंक सिटी, नॉर्थ एवेन्यू जगजीवन राम नगर के वाहन चालक बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंह की तरफ जाकर बाएं तरफ मुड़कर लक्ष्मीबाई स्टेशन होते हुए शहर में आ-जा सकते हैं।
भारी वाहन पर पूर्व रूप से प्रतिबंधित रहेंगे।
1. डीआरपी लाइन से परदेशीपुरा चौराहा और कनकेश्वरी माता मंदिर की तरफ भारी वाहन प्रतिबंधिक रहेंगे।
2. बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग से खातीपुरा, गौरी नगर पुराना टेम्पो स्टैंड चौराहा, आमवाला चौराहे की तरफ भारी वाहनों की एंट्री बंद कर रखी है।
3. बापट चौराहा से एक्सिस बैंक होते हुए आमवाला चौराहे तक भी भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगाया हुआ है।
4. कथा के दौरान लवकुश चौराहा से एमआर 10 टोल नाका चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा की ओर भारी वाहन की भी एंट्री बंद कर रखी है।
5. देवास नाका से सिका स्कूल होते हुए बापट चौराहे की तरफ भारी वाहन की एंट्री भी बंद है।
30-30 मिनट बंद रहेंगे रूट्स
बता दें कि ये रूट्स डायवर्सन कथा शुरू होने से 30 मिनट पहले और कथा खत्म होने के 30 मिनट बाद तक लागू रहेंगेष यह रूटीन 7 दिनों तक फॉलो किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण की 6 सीटों पर वोटिंग में आई गिरावट, जानें MP में किसे फायदा और किसे हुआ नुकसान