Advertisment

Dharmendra: अपने फॉर्म हाउस पर मजदूरों के साथ मशीन सुधारते दिखे धर्मेंद्र, वीडियो में पहली बार दिखा यह अंदाज

Dharmendra: अपने फॉर्म हाउस पर मजदूरों के साथ मशीन सुधारते दिखे धर्मेंद्र, वीडियो में पहली बार दिखा यह अंदाज Dharmendra-was-seen-improving-the-machine-with-laborers-at-his-form-house-this-style-was-seen-for-the-first

author-image
Bansal News
Dharmendra: अपने फॉर्म हाउस पर मजदूरों के साथ मशीन सुधारते दिखे धर्मेंद्र, वीडियो में पहली बार दिखा यह अंदाज

नई दिल्ली। अपने समय के सुपरस्टार और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की माचो इमेज तो सभी ने देखी है। धर्मेंद्र का एक्शन हीरो का अवतार भी अक्सर दिखता रहा है। अब पिछले कुछ दिनों से अभिनय से दूर धर्मेंद्र अपने फॉर्म हाउस पर जिंदगी जी रहे हैं। धर्मंद्र अपनी जिंदगी के पल सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के सात भी शेयर करते रहते हैं। इसी तरह धर्मेंद्र ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह अपने फॉर्म हाउस पर मजदूरों के साथ मशीन सुधारते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र लिखते हैं कि फार्म पर काम करते हुए हम इस तरह एंजॉय कर रहे हैं। दयालु बनिए और इंसानियत दिखाइए। बिला मजहब ओ मिलात हो जाओ। कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहीं। ये दुनिया बड़ी खूबसूरत हो जाएगी दोस्तों। सभी को ढेर सारा प्यार। वीडियो में धर्मेंद्र मस्ती के मूड में लग रहे हैं।

Advertisment

https://twitter.com/aapkadharam/status/1364915137325326336?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1364915137325326336%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-dharmendra-is-working-with-laborers-on-his-farm-house-video-goes-viral-3876971.html

कुछ समय से फिल्मों से हैं दूर
बता दें कि धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से फिल्मों से दूर हैं। वह अपना ज्यादा वक्त अपने फॉर्महाउस पर ही बिताते हैं। साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने नेचर प्रेम के लिए भी जाने जाते हैं। धर्मेंद्र केवल खास मौकों पर ही मुंबई जाते हैं। बाकी का समय वह अपने फॉर्म हाउस में नेचर के करीब रहते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने अपने फॉर्म हाउस का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वह गाय-भैंस चराते दिख रहे हैं।

https://twitter.com/aapkadharam/status/1328184436773457922?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1328184436773457922%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-dharmendra-is-working-with-laborers-on-his-farm-house-video-goes-viral-3876971.html

Advertisment
Bansal News Bollywood news dharmendra actor dharmendra bollywood hero dharmendra bollywood news bansal dharmendra at farmhouse farmhouse of punjab of dharmendra hero dharmendra majdoori karte dikhe dharmendra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें