Advertisment

'गरम धरम ढाबा' को लेकर मुसीबत में फंसे धर्मेंद्र: पटियाला हाउस कोर्ट ने भेजा समन, धोखाधड़ी का आरोप; जानें पूरा मामला

Bollywood Actor Dharmendra Garam Dharam Dhaba Cheating Case Update - दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने धोखाधड़ी के एक मामले में दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र और दो अन्य के खिलाफ समन जारी किया

author-image
Ashi sharma
Dharmendra Dhaba Case

Dharmendra Dhaba Case

Dharmendra Dhaba Case: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने धोखाधड़ी के एक मामले में दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र और दो अन्य के खिलाफ समन जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई अगले साल 20 फरवरी यानी 2025 को तय की गई है।

Advertisment

बॉलीवुड के ही-मैन हाल ही में 89 साल के हो गए। अपने जन्मदिन के ठीक दो दिन बाद वह कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं। धर्मेंद्र अपनी रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी 'Garam Dharam Dhaba' को लेकर मुसीबत में पड़ गए हैं।

दिल्ली की Patiala House Court ने फ्रेंचाइजी धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र और दो अन्य के खिलाफ समन जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई अगले साल 20 फरवरी यानी 2025 को तय की गई है। इस दिन धर्मेंद्र को अदालती कार्यवाही में शामिल होना होगा।

https://twitter.com/ANI/status/1866304411670352103

धर्मेंद्र पर यह आरोप 

न्यायिक मजिस्ट्रेट यशदीप चहल ने यह समन जारी किया है। दिल्ली के व्यवसायी सुशील कुमार ने अदालत में दायर शिकायत में आरोप लगाया कि उन्हें फ्रेंचाइजी में निवेश करने का लालच दिया गया था।

Advertisment

न्यायाधीश ने आदेश में कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद सबूतों से पता चलता है कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता को अपने सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया था।

20 फरवरी को अगली सुनवाई

अब इस मामले में अगली सुनवाई 20 फरवरी 2025 को होगी। अदालत ने कहा कि यह अच्छी तरह से स्थापित है कि समन चरण में अदालत को प्रथम दृष्टया मामले की जांच करना आवश्यक है।

अदालत ने कहा, यह स्पष्ट है कि पार्टियों के बीच लेनदेन गरम धरम ढाबा से संबंधित है और इसकी जांच की जा रही है। 9 अक्टूबर 2020 को कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का निर्देश देने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। हालांकि, अदालत ने शिकायत पर संज्ञान लिया और शिकायतकर्ता को सबूत पेश करने का निर्देश दिया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- इंदौर में दिलजीत दोसांझ ने पोहे का उठाया लुत्फ: कंसर्ट के विरोध में पूर्व मंत्री और विधायक; धरने पर बैठे बजरंग दल-विहिप

delhi court dharmendra Delhi Patiyala Court summons actor Dharmendra Delhi Patiyala Court summons actor Dharmendra in cheating case Dharmendra cheating case Garam Dharam Dhaba दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट मुश्किल में फंसे धर्मेंद्र धर्मेंद्र को समन Dharmendra Dhaba cheating case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें