हाइलाइट्स
- धर्मांतरण सिंडिकेट पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन
- छांगुर गैंग की संपत्ति पर बुलडोजर, ईडी की छापेमारी
- 60 करोड़ की संदिग्ध रकम, 6 राज्यों में फैला नेटवर्क
रिपोर्ट – आलोक राय
Chhangur Baba Case: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण के ग्लोबल नेटवर्क के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निर्णायक लड़ाई तेज हो गई है। बलरामपुर, आगरा, मेरठ और लखनऊ समेत कई जिलों में फैले इस साजिश का खुलासा होने के बाद अब राज्य सरकार और केंद्रीय एजेंसियों ने ‘सॉफ्ट टेरर’ के खिलाफ कड़ा एक्शन शुरू कर दिया है।
ईडी की बड़ी कार्रवाई
धर्मांतरण सिंडिकेट चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके सहयोगी नवीन रोहरा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कस दिया है। यूपी एटीएस द्वारा हाल ही में गिरफ्तार किए गए छांगुर से पूछताछ के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीएमएलए कोर्ट में दोनों आरोपियों की 10 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी गई है, जिस पर जल्द फैसला होने की संभावना है।
60 करोड़ रुपये की संदिग्ध ट्रांजैक्शन
ईडी की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। छांगुर और उसके करीबियों के 22 बैंक खातों में 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की संदिग्ध एंट्री मिली है। एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि यह रकम कहां से आई और इसका इस्तेमाल किन गतिविधियों में हुआ। कई खातों में एक ही दिन में करोड़ों की ट्रांजैक्शन की गई, जो जांच एजेंसियों के लिए बड़ा संकेत है।
संपत्ति और धर्मांतरण मिशनरी लिंक
बलरामपुर, मुंबई, पुणे समेत कई शहरों में खरीदी गई संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी ईडी ने बरामद किए हैं। कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान डिजिटल और फिजिकल सबूत जब्त किए गए हैं। छांगुर गैंग की बेनामी संपत्तियों का आकलन किया जा रहा है।
प्रेमजाल से लेकर दुबई तक फैला नेटवर्क
जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह बेटियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण कराता था और फिर उन्हें विदेश भेजने की तैयारी कर रहा था। फिलीस्तीन का नक्शा, कट्टरपंथी साहित्य और विदेशी फंडिंग से जुड़े दस्तावेजों की बरामदगी ने इस नेटवर्क की अंतरराष्ट्रीय साजिश की पुष्टि कर दी है।
आगरा केस से हुआ बड़ा खुलासा
आगरा में एटीएस की छापेमारी में 10 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि यह धर्मांतरण रैकेट उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली और बिहार तक फैला हुआ था। इस नेटवर्क की जड़ें धीरे-धीरे उजागर हो रही हैं।
बेटियों की आस्था से खिलवाड़ नहीं सहेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सनातन विरोधी कुचक्र की एक-एक कड़ी तोड़ी जाएगी। उन्होंने साफ किया कि बेटियों की आस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई होगी। अवैध धर्मांतरण की हर योजना को ध्वस्त किया जाएगा।
UP Police Transfer: उत्तर प्रदेश में 3 IPS और 2 PPS अफसरों का तबादला, जानें किसे कहां भेजा, देखें लिस्ट
उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के कुल 5 अधिकारियों के तबादले करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत ये तबादले किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें