Advertisment

Dharm Samaj News: गायत्री परिवार की बहनें भाइयों को देंगी पौधा,मनेगी अनूठी राखी

author-image
Preeti Dwivedi
Dharm Samaj News: गायत्री परिवार की बहनें भाइयों को देंगी पौधा,मनेगी अनूठी राखी

नई दिल्ली। हर बार राखी पर Dharm Samaj News बहनें कुछ खास करती हैं। इसी क्रम Gayatri shakti peeth bhopal में गायत्री शक्ति पीठ की महिलाएं एक अनूठे संकल्प के रक्षाबंधन का त्योहार मनाएंगीं। जिसमें परिवार की बहनें अपने भाइयों को राखियां बांधने के साथ ही एक-एक पौधा भी गिफ्ट करेंगी। इतना ही नहीं पौधों की देखरेख का संकल्प भी उनसे लिया जाएगा।

Advertisment

संकल्प पत्र के साथ होगा पर्यावरण सुरक्षित
पौधा गिफ्ट करने पर भाइयों से एक संकल्प पत्र भरवाया जाएगा। जिसमें पौधों की देखभाल की प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी। अक्सर लोग पौध रोपण करने के बाद उनकी सेवा नहीं करते।

बंधेगी स्वदेशी राखी
इस बार राखी पर इस परिवार की बहने रेडिमेड नहीं बल्कि अपने हाथों से बनाई गई राखियां बांधेंगी। बहनों द्वारा राखियां बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। गायत्री शक्तिपीठ, परिवार की ओर से दी गई जानकारी में परिवार द्वारा देश व राज्य की सभी बहनों से विदेशी राखियों का उपयोग न करके स्वदेशी राखियों का उपयोग करने की अपील की है।

राखी बनाने का दे रहे प्रशिक्षण
शक्तिपीठ की ओर से राखी बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। साथ ही इसके प्रचार—प्रसार के लिए बहनों के द्वारा भाइयों से ये संकल्प पत्र भरवाए जा रहे हैं। संकल्प पत्र के जरिए बुराई छोड़ने और पेड़ लगाने तथा दुखी व्यक्ति की मदद करके मानवता की सेवा का वचन लेगीं। पीठ द्वारा निवेदन किया है कि यह पत्रक अपनी अपनी शाखाओं, मोहल्लों, आस-पड़ोस, सामाजिक संगठनों, स्कूल, कालेजों आदि मे वितरित ​करें।

Advertisment
Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार Bhopal Dharm Samaj News Gayatri shakti peed bhopal shakti peeth गायत्री परिवार गायत्री शक्ति पीठ पर्यावरण सुरक्षित शक्तिपीठ संकल्प पत्र स्वदेशी राखी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें