Advertisment

Dhar Road Accident : धार में मौत का तांडव, दो बच्चों समेत चार की मौत

author-image
deepak
Maharashtra Big Accident:  औरंगाबाद-अहमदनगर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा ! 4 लोगों ने तोड़ा दम

Dhar Road Accident : मध्य प्रदेश के धार जिले में आगरा बॉॅम्बे रोड पर देर रात एक बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। हादसा होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। धार जिले में हुए इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई है। दुर्घटना में बाइक चालक देवी सिंह, उनकी पत्नी अनीता और बेटा चेतन और एक बेटा चिंटू की मौत हो गई। एक साथ चार लोगों की मौत होने से क्षेत्र में मातम छा गया।

Advertisment

हादसा शनिवार देर रात तब हुआ जब बाइक सवार पति, पत्नी और दोनों बच्चे बाइक अपने गांव बाकानेर जा रहे थे।इस दौरान धामनोद की ओर सेे गणेश घाट जाते समय भाटी ढाबे के समीप चौराहे पर टर्न लेते वक्त तेज रफ्तार से आ रही बस ने टक्कर मार दी, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होते ही मौके पर मौजूद व आसपास के लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने एबी रोड पर एकत्रित होकर बस पर पथराव भी किया इसके बाद पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए धामनोद खलघाट टोल के आगे विनायक ढाबे के समीप बस को रोककर थाने पहुंचाया और कार्रवाई शुरू कर दी है।

accident news madhya pradesh मध्य प्रदेश road accident bus accident सड़क हादसा accident dhar Bus Accident News Dhar accident धार Indore Bus Accident Dhar Accident News mp bus accident madhya pradesh bus accident dhar bus accident dhar accident video dhar bus accident news dhar road accident mp bus accident latest news bus accident today mp bus accident today 4 death accident news in dhar bus accident deaths dhar accident news today maharashtra bus accident mp bus accident toll
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें