धार। प्रदेश के धार जिले में एक तेंदुआ दो साल की बच्ची को मुंह में दबाकर भाग खड़ा हुआ। पास में ही बच्ची के मां-बाप खड़े थे। तेंदुए को देखकर घरवालों ने उस पर पथराव किया। पत्थरों के बद तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। हालांकि बच्ची बुरी तरह घायल हो गई थी। परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला धार जिले के अमझेरा इलाके का बताया जा रहा है। यहां कड़दा गांव के रहने वाले प्रभु इमलियार अपने परिवार के साथ हाल ही में खेत पर सोयाबीन की फसल काटने गए थे। प्रभु के साथ उसकी पत्नी और तीन बच्चे साथ में थे। प्रभु ने खेत में ही एक जगह पर 3 बच्चों को छांव देखकर सुला दिया। प्रभु खेत में काम करने लगा। शाम को जैसे ही हल्की धूप कम हुई तो वह घर वापस आने की तैयारी करने लगा। इसी समय एक तेंदुआ आया और उसके सामने ही उसकी 2 साल की बेटी को मुंह में दबाकर भागने लगा।
जमीन पर पटकर भागा तेंदुआ
यह देखकर प्रभु और परिवार वालों ने शोर मचाना शुरू किया। जैसे ही लोगों ने तेंदुए पर पथराव करना शुरू किया तो तेंदुए ने डर के मारे बच्ची को जमीन पर छोड़कर भागना शुरू कर दिया। बच्ची को जमीन पर देखकर परिवार वालों की जान में जान आई। आनन फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। हालांकि बच्ची बुरी तरह जख्मी हो चुकी थी। अस्पताल में बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दे दी है।