Advertisment

धार जिले के जोगी भड़क वाटरफॉल में दर्दनाक हादसा: एडवेंचर टूर पर आई छात्रा की 500 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत

Dhar News Mp:धार जिले के जोगी भड़क वाटरफॉल में एडवेंचर टूर पर आई इंदौर की एमबीए छात्रा 500 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत का शिकार हो गई। घटना रविवार दोपहर की है

author-image
Bansal news
धार जिले के जोगी भड़क वाटरफॉल में दर्दनाक हादसा: एडवेंचर टूर पर आई छात्रा की 500 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत

Dhar News Mp: धार जिले के जोगी भड़क वाटरफॉल में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की 23 वर्षीय एमबीए की छात्रा रितिका शुक्ला एडवेंचर टूर के दौरान 500 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई।

Advertisment

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक ये घटना रविवार दोपहर 2 बजे की है ।रितिका अपने कॉलेज के 40 साथियों के साथ एडवेंचर टूर पर आई थी।
वह वाटरफॉल का नज़ारा देखने के लिए सीढ़ियों से नीचे उतर रही थी, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह खाई में जा गिरी।

स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी सूचना

स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत धामनोद पुलिस को दी। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर लकड़ी और रस्सियों की मदद से कठिन रास्ते से खाई में उतरकर रितिका के शव को बाहर निकाला। शव को झोली बनाकर ऊपर लाया गया और तुरंत धामनोद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अनूपपुर जिले की रहने वाली थी छात्रा

धामनोद थाना प्रभारी संतोष कुमार दुधी के अनुसार, रितिका शुक्ला अनूपपुर जिले की रहने वाली थी और इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रही थी।

Advertisment

परिवार को दी गई सूचना

हादसे की जानकारी मिलने के बाद रितिका के परिजन धामनोद के लिए रवाना हो गए हैं। पोस्टमॉर्टम सोमवार को परिजनों के आने के बाद किया जाएगा।

madhya pradesh news Indore News Dhar accident MBA Student Death Dhamnod Police Jogi Bhadhak Waterfall
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें