Advertisment

धार में डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते गिरफ्तार:वन भूमि का पट्टा दिलवाने 50000 की घूस मांग रहा था वनपाल, महीनेभर बाद रिटायमेंट

Indore Dhar News: धार में डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते गिरफ्तार, वन भूमि का पट्टा दिलवाने 50000 की घूस मांग रहा था वनपाल, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई, महीनेभर बाद रिटायमेंट

author-image
BP Shrivastava
Indore Dhar News

Indore Dhar News: इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को धार में डिप्टी रेंजर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। डिप्टी रेंजर का एक महीने बाद रिटायरमेंट होना है।

Advertisment

शिकायतकर्ता ने बताया कि डिप्टी रेंजर दयाराम वर्मा ने वन विभाग की जमीन का पट्टा खेती करने के लिए दिलवाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी। इससे कम में काम करने के लिए तैयार नहीं थे। जिससे परेशान हो इंदौर लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1870159463963148767

शिकायतकर्ता ने बताया कि डिप्टी रेंजर दयाराम वर्मा ने वन विभाग की जमीन का पट्टा खेती करने के लिए दिलवाने के लिए 50 हजार रुपए की मांग की थी। इससे कम में काम करने के लिए तैयार नहीं थे। जिससे परेशान होकर इंदौर लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की। यह भी बताया गया कि डिप्टी रेंजर दयाराम वर्मा का एक महीने बाद रिटायरमेंट है।

डिप्टी रेंजर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक आरोपी डिप्टी रेंजर वर्मा ने अमझेरा निवासी दिनेश पिता रमेश कोली से वन विभाग की भूमि पर 10 बीघा जमीन का पट्टा खेती के नाम पर दिलवाने के लिए 50,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश नर्सिंग घोटाला: हाईकोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने चेयरमैन और रजिस्ट्रार को हटाया, जानें अब किसे दी जिम्मेदारी

दिनेश कोली की शिकायत के बाद इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने पूरे मामले की प्लानिंग की और डिप्टी रेंजर को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी दयाराम वर्मा सरदारपुर वन विभाग कार्यालय में डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ है और उनके रिटायरमेंट को सिर्फ एक माह बचा है। गिरफ्तार करने क बाद लोकायुक्त पुलिस आरोपी को लेकर धार सर्किट हाउस पहुंची और वहां पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें: धार के मनावर में अवैध हथियार की फैक्ट्री पकड़ी: 15 कट्टे और बड़ी मात्रा में सामान मिला, तीन आरोपी गिरफ्तार

Advertisment
Indore Dhar News Dhar Deputy ranger arrested taking bribe Deputy ranger arrested taking bribe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें