Advertisment

Dhar Crime News: धार में दिल दहला देने वाली वारदात, युवक ने मासूम के तीन टुकड़े किए, भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला

Dhar Crime News: धार जिले के आली गांव में युवक ने मासूम की गला काटकर हत्या की, भीड़ ने आरोपी की जान ले ली।

author-image
Wasif Khan
Dhar Crime News: धार में दिल दहला देने वाली वारदात, युवक ने मासूम के तीन टुकड़े किए, भीड़ ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला

हाइलाइट्स

  • धार में मासूम की गला काटकर हत्या
  • गांव की भीड़ ने आरोपी को पीटकर मार डाला
  • परिजनों ने कहा मानसिक रूप से बीमार था
Advertisment

Dhar Crime News: मध्य प्रदेश के धार (Dhar) जिले से शुक्रवार (26 सितंबर) को ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। आली गांव में 25 वर्षीय युवक ने 4 साल के मासूम की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने फालिया (Fawda like weapon) से बच्चे पर हमला कर उसकी गर्दन धड़ से अलग कर दी और शरीर पर कई वार किए। घटना को अंजाम देने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी जान ले ली।

मां के सामने मासूम की हत्या

घटना कालूसिंह के घर में हुई, जब आरोपी महेश अचानक बाइक से वहां पहुंचा। घरवाले उसे पहचानते तक नहीं थे। पूछताछ करने पर वह चुप रहा और अचानक दीवार पर रखा फालिया उठाकर मासूम विकास पर वार कर दिया। गर्दन अलग हो गई और कंधे पर भी चोट पहुंचाई। मासूम की मां ने बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। यह सबकुछ बच्चे की मां के सामने हुआ, जिससे वह बेहोश हो गई।

ये भी पढ़ें- MP में मानसून की विदाई के बीच बारिश का अलर्ट: अगले 3 दिन इंदौर- जबलपुर संभाग में बरसेगा पानी, भोपाल में बूंदाबांदी

Advertisment

आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला

वारदात के बाद आरोपी भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने तुरंत उसे पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने मौके पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस घायल हालत में आरोपी को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वारदात से पहले दुकान में की थी हरकत

जानकारी के मुताबिक, वारदात से करीब एक घंटे पहले आरोपी महेश ने गांव की एक दुकान से सामान उठाने की कोशिश की थी। दुकानदारों ने उसे भगा दिया था। इसके बाद वह सीधे कालूसिंह के घर पहुंचा और खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया।

आरोपी के परिवार का दावा, मानसिक रूप से था बीमार

आरोपी महेश के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार था और पिछले तीन-चार दिनों से अजीब हरकतें कर रहा था। अचानक घर से लापता होने के बाद उसने आली गांव में यह सनसनीखेज वारदात कर दी। धार एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि आरोपी पर 103 बीएनएस (BNS) का केस दर्ज किया गया है और उसकी मौत के मामले में न्यायिक जांच (Judicial Inquiry) शुरू कर दी गई है।

Advertisment

Dhar Child Murder: घर में घुसकर 5 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या, धारदार हथियार से किए टुकड़े, बचाने आई मां पर भी हमला

मध्य प्रदेश के धार से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां एक घर में घुसे युवक ने मां-बेटे पर हमला कर दिया। हमलावर ने 5 साल मासूम पर धारदार हथियार से वार करके की हत्या कर दी। हत्यारा बच्चे पर वार करता रहा और उसके दो टुकड़े कर दिए। आरोपी ने बच्चे के साथ ही बचाने आगे आई मां पर भी हमला किया। वारदात की वजह अभी पता नहीं चल सकी है। इस घटना के बाद पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

Madhya Pradesh Crime news dhar crime dhar police news Dhar murder case Child murder Dhar Dhar village crime Dhar latest news Dhar youth killed Dhar public beating Dhar sensational case Dhar viral news Dhar crime today Dhar incident Madhya Pradesh Dhar case Dhar judicial inquiry
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें