धार। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे Dhar Car Accident रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी तक इन हादसों ने अब तक कई लोगों की जान चली गई है। इसी तरह आज एमपी के धार जिले में एक सड़क हादसा हो गया। इस ददर्नाक हादसे मेें शूटर नमन पालीवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी शूटर युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती को गंभीर हालत में इंदौर के एमवाय अस्पताल रैफर किया गया है।
मृतक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया
जानकारी के अनुसार इंदौर से जयपुर नेशनल कॉम्पिटिशन खेलने जा रहे दो राइफल शूटर खिलाड़ियों की कार धार के पास फोरलेन पर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। लोगों ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड जाकर दो-तीन बार पलटी खा गई थी। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।