Advertisment

MP में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 30 हजार की रिश्वत लेते JE और कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, मीटर रीडर भी पकड़ाया

Dhar Bribery Case: भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की मुहिम के बावजूद मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। इंदौर से सामने आए ताजा मामले में बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर और कंप्यूटर ऑपरेटर को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

author-image
Vikram Jain
MP में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: 30 हजार की रिश्वत लेते JE और कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार, मीटर रीडर भी पकड़ाया

हाइलाइट्स

  • धार में जेई-कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • इंदौर लोकायुक्त ने 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा
  • बिजली चोरी के केस में मांगी थी 40 हजार की रिश्वत
Advertisment

Dhar Bribery Case: मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। लोकायुक्त की धरपकड़ के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कार्रवाई के बाद भी सरकारी कार्यालयों में रिश्वत का खेल जारी है। ताजा मामला धार जिले से सामने आया है, जहां इंदौर लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर और कंप्यूटर ऑपरेटर को 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

जेई-कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते रंगे हाथों धराए

दरअसल, इंदौर लोकायुक्त की टीम ने धार जिले के मनावर के सिंघाना में कार्रवाई की है। पीड़ित की शिकायत के बाद लोकायुक्त ने बिजली चोरी के मामले में रिश्वत लेते हुए जूनियर इंजीनियर अनिल वास्केल के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर गणेश इस्के (आउटसोर्स कर्मचारी) को गिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। साथ ही मामले में मीटर रीडर वासुदेव पाटीदार को भी आरोपी बनाया गया है। लोकायुक्त टीम ने तीनों को ट्रैप कर पकड़ा। बिजली चोरी के एक केस में राशि कम करने एवज में रिश्वत की डिमांड की गई थी।

बिजली चोरी केस से बचाने के लिए रिश्वत

जानकारी के मुताबिक मनावर के गांव देवगढ़ निवासी अनिल पाटीदार ने इंदौर लोकायुक्त से शिकायत की थी। जिसमें बिजली कंपनी के कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए थे।

Advertisment

दरअसल, 18 मई को अनिल पाटीदार के घर की लाइट गुल हो गई थी, जिसके उन्होंने सिंघाना कार्यालय में फोन लगाया था, लेकिन फोन नहीं लगने पर अलग केबल से बिजली चालू कर ली गई, अगले दिन जूनियर इंजीनियर अनिल वास्केल अपनी टीम के साथ पहुंचे और बिजली चोरी को लेकर 60 हजार रुपए का चालान थमा दिया। बाद में मीटर रीडर वासुदेव पाटीदार ने बताया कि चालान घटाने और कार्रवाई से बचने के लिए 40 हजार रुपए की मांग की जा रही है। इसके बाद पाटीदार ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर पहुंचकर शिकायत कर दी।

ये खबर भी पढ़ें...Hidden Camera: चेंजिंग रूम में लगा रखा था हिडन कैमरा, बाप-बेटे बनाते थे महिलाओं के वीडियो, ऐसे हुआ दोनों की करतूत का खुलासा

लोकायुक्त ने कर्मचारियों को रिश्वत लेते पकड़ा

शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने योजना के तहत ट्रैप किया और रिश्वत लेते समय जूनियर इंजीनियर और कंप्यूटर ऑपरेटर को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों से रिश्वत की रकम बरामद की गई। इस मामले में तीसरा आरोपी मीटर रीडर वासुदेव पाटीदार है, जिसे भी पकड़ा गया है। यह कार्रवाई डीएसपी आनंद चौहान और निरीक्षक प्रतिभा तोमर के नेतृत्व में की गई। तीनों आरोपियों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और बीएनएस की धारा 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Dowry Return: CA नीलेश ने ठुकराए दहेज में मिले 10 लाख, नोटों के बंडल वापस ले गए ससुर, शगुन में लिए केवल 101 रुपए

publive-image

Sagar Engagement Without Dowry: मध्य प्रदेश में दहेज प्रथा के खिलाफ अनूठी पहल सामने आई है। सागर जिले के युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट नीलेश लोधी ने दहेज प्रथा के खिलाफ एक प्रेरणादायक कदम उठाया है। उन्होंने अपनी सगाई में ससुराल पक्ष से मिले 10 लाख रुपए लौटाकर समाज को यह संदेश दिया कि रिश्ते लेन-देन का नहीं, बल्कि दो परिवारों के मिलन का नाम है। इसके साथ ही उन्होंने शगुन में मात्र 101 रुपए लेकर की सगाई में टीका लगवाया। साथ ही शादी को दहेज मुक्त बनाने का संकल्प लिया। नीलेश के इस कदम की खूब सराहना हो रही है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Advertisment
MP news indore lokayukta lokayukta action MP bribery case Dhar bribery case MP Lokayukta trap Dhar junior engineer caught taking bribe Electricity company employee arrested taking bribe Dhar Electricity company bribery case junior engineer Anil Vaskel bribe Ganesh Iske corruption meter reader Vasudev Patidar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें