हाइलाइट्स
-
भोजशाला में ASI सर्वे का आज 17वां दिन
-
टीमे अलग-अलग बिंदुओं पर करेगी काम
-
आज मिट्टी हटाने पर किया जाएगा फोकस
Dhar News: धार की भोजशाला में ASI सर्वे का आज 17वां दिन है। बता दें कि ASI सर्वे करते हुए अधिकारियों को आधा महीना बीत चुका है। आज 17वें दिन सभी अधिकारियों, मजदूरों ने भोजशाला में सर्वे का काम शुरू कर दिया है। आज पूरे दिन यहां टीमे कई अलग-अलग बिंदुओं पर काम करेगी।
धार भोजशाला का ASI सर्वे: 17वें दिन सर्वे में मिट्टी हटाने पर फोकस, दोनों पक्षकार मौजूद#bhojshala #DHARABHOJSHALA #indorenews #dharnews #BHOJSHALA #BHOJSHALAMAAMLA #MPPolitics #BhojshalaASISurvey #mpnews #loksabhaelection
पूरी खबर यहाँ पढ़ें –https://t.co/aIqCdULyaY pic.twitter.com/kWsk9RErBU
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 7, 2024
मिट्टी हटाने किया जा रहा काम
एक दिन पहले यानी कि शनिवार को गर्भगृह में हवन कुंड के पास में एक बडे हिस्से से मिट्टी हटाने का काम किया गया था। जहां 500 तगारी मिट्टी हटाने की बात सामने आई थी। आज रविवार को भी टीम के कई सदस्य इस तरफ ही काम करेंगे। क्योंकि अभी टीम के पास दो दिन का काम पर्याप्त है।
भोजशाला में बनी आकृतियों का मुआयना
ASI की टीम ने भोजशाला (Dhar News) के अंदर बने पिल्लरों की लंबाई, चौड़ाई और पिल्लारों की एक दूसरे से दूरी उस पर बनी आकृतियों का मुआयना कर रही है। ड्राइंग भी बनाया जा रहा है। इसके साथ ही भोजशाला के बाहरी हिस्से में भी सर्वे टीम काम कर रही है।
ये भी पढ़ें: Dhar Bhojshala के सर्वे में शामिल होना चाहता था हिंदू याचिकाकर्ता, हाईकोर्ट ने ठुकराई मांग, दिया ये जवाब
खुदाई में मिली सीढ़ियां
धार की इस भोजशाला (Dhar News) के ASI सर्वे में अब तक की खुदाई में टीम को सीढ़ियां मिली हैं। वहीं, साढ़े तीन हजार तगारी मिट्टी हटाई जा चुकी है।
भोजशाला परिसर के मुख्य भवनों के आसपास 13 जगहों पर टैंच से चिंह्नित किया गया था, जिसमें से अभी 3 स्थानों पर ही मिट्टी हटाने का काम हो रहा है। आज भी इन स्थानों से छोटे-छोटे औजारों से मिट्टी हटाकर परीक्षण किया जाएगा।