हाइलाइट्स
-
धार भोजशाला सर्वे का छठा दिन
-
मजदूरी की मेटल डिटेक्टर से की जांच
-
हिंदू-मुस्लिम दोनों पक्ष मौजूद
Dhar News: धार की भोजशाला (Dhar Bhojshala) में हो रहे ASI सर्वे का आज छठवां दिन है। मजदूरों की मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद भोजशाला में एंट्री दी गई। सर्वे काम शुरू हो गया है। सर्वे टीम के साथ हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्ष के लोग मौजूद हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सर्वे टीम ने साढ़े 9 घंटे से ज्यादा सर्वे किया था। टीम सुबह 7 बजे भोजशाला पहुंच गई थी। भोजशाला (Dhar Bhojshala) में मां वाग्देवी की पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ था।
Dhar की Bhojshala में ASI Survey का छठा दिन आज, इन बिंदुओं पर किया जाएगा सर्वेhttps://t.co/xncOnuQYtN
.#dhar #bhojshala #asisurvey #6thday #survey #mpnews #MadhyaPradesh pic.twitter.com/r6isOCXRzQ— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 27, 2024
मंगलवार को फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई
सर्वे टीम ने मंगलवार को भोजशाला (Dhar Bhojshala) में खुदाई करवाई थी। पत्थरों, शिलालेखों और स्तंभों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के साथ कार्बन डेटिंग भी की थी।
सर्वे पूरा होने के बाद हिंदू समाज के मुताबिक, मंगलवार होने के कारण (Dhar News) भोजशाला के पीछे की तरफ ही सर्वे हुआ। अंदर से जो भी प्रमाण निकल रहे हैं, उन्हें टीम (ASI Survey) अपने संरक्षण में ले रही है। सर्वे का काम पूरा होने के बाद सच्चाई सामने आएगी।
संबंधित खबर: Dhar Bhojshala में ज्ञानवापी की तर्ज पर ASI सर्वे, जानिए आखिर क्या है विवाद और इसका इतिहास
हनुमान चालीसा पाठ और मां वाग्देवी की पूजा हुई
बता दें कि भोजशाला (Dhar Bhojshala) में हर मंगलवार को हिंदू समाज के लोग पूजा-अर्चना और हनुमान चालीसा पाठ और मां वाग्देवी की पूजा करते हैं। इस मंगलवार को भी हनुमान चालीसा और गर्भगृह में मां वाग्देवी का चित्र रखकर चावल और पुष्प अर्पित करते हुए पूजन किया। इसके बाद सरस्वती स्त्रोत करते हुए आरती की गई। इसके साथ ही हवन कुंड में आहूति भी दी गई।