Advertisment

धार के मनावर में अवैध हथियार की फैक्ट्री पकड़ी: 15 कट्टे और बड़ी मात्रा में सामान मिला, तीन आरोपी गिरफ्तार

Dhar Arms factory caught: धार के मनावर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, 15 कट्टे और बड़ी मात्रा में सामान मिला, तीन आरोपी गिरफ्तार

author-image
BP Shrivastava
Dhar Arms factory caught

Dhar Arms factory caught: मध्यप्रदेश के धार जिले की मनावर तहसील में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई। पुलिस कार्रवाई में 15 तैयार देसी कट्टे, 6 अधबनी पिस्टल के साथ बड़ी मात्रा में सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके से तीन सिकलीगर ( कारीगर) को भी गिरफ्तार किए गए हैं। यह कार्रवाई ग्राम बाकानेर में ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई है।

Advertisment

खंडहर में चल रही थी अवैध हथियार फैक्टरी

publive-image

मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल के नेतृत्व में गांव बाकानेर में गुरुद्वारे के पीछे नाले के पास बने खंडहर से सिकलीगर राहुल पंजाबी समेत 2 अन्य आरोपियों को अवैध हथियार फैक्टरी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने राहुल सिकलीगर पर 3 अवैध फायर आर्म्स के केस दर्ज किया है।

पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले जगतसिंह सेवासिंह भाटिया सिकलीगर (32) बाकानेर, राहुल किशोर पंजाबी (31) और अजयसिंह भगत 20 वर्ष सभी सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों के साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश नर्सिंग घोटाला: हाईकोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने चेयरमैन और रजिस्ट्रार को हटाया, जानें अब किसे दी जिम्मेदारी

Advertisment

ये हथियार और औजार बरामद

publive-image

खुफिया सूचना पर पुलिस ने मनावर तहसील के बाकानेर में हथियार बनाने की फैक्टरी पर छापा मारा। जहां से 15 कट‌्टे, 2 मैग्जीन, 2 जिंदा राउंड, हथियार बनाने के ओजार सहित बड़ी मात्रा में सामान, जब्त किया है। इसके अलावाद मशीनें, भट्टियां, लोहे के पत्ते, बिजली का बोर्ड, पांच नाल, नाल के टुकड़े समेत तीन हथौड़े, कानस, छेनियां आदि भी बरामद किए गए।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश नर्सिंग घोटाला: हाईकोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने चेयरमैन और रजिस्ट्रार को हटाया, जानें अब किसे दी जिम्मेदारी

MP news Dhar Arms factory caught Manawar Manawar Village Bakaner
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें