/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/0pfNDLlC-BP.webp)
Dhar Arms factory caught: मध्यप्रदेश के धार जिले की मनावर तहसील में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई। पुलिस कार्रवाई में 15 तैयार देसी कट्टे, 6 अधबनी पिस्टल के साथ बड़ी मात्रा में सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके से तीन सिकलीगर ( कारीगर) को भी गिरफ्तार किए गए हैं। यह कार्रवाई ग्राम बाकानेर में ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई है।
खंडहर में चल रही थी अवैध हथियार फैक्टरी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Arms-factory-caught-1.webp)
मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल के नेतृत्व में गांव बाकानेर में गुरुद्वारे के पीछे नाले के पास बने खंडहर से सिकलीगर राहुल पंजाबी समेत 2 अन्य आरोपियों को अवैध हथियार फैक्टरी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने राहुल सिकलीगर पर 3 अवैध फायर आर्म्स के केस दर्ज किया है।
पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले जगतसिंह सेवासिंह भाटिया सिकलीगर (32) बाकानेर, राहुल किशोर पंजाबी (31) और अजयसिंह भगत 20 वर्ष सभी सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों के साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
ये हथियार और औजार बरामद
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/dhar.webp)
खुफिया सूचना पर पुलिस ने मनावर तहसील के बाकानेर में हथियार बनाने की फैक्टरी पर छापा मारा। जहां से 15 कट्टे, 2 मैग्जीन, 2 जिंदा राउंड, हथियार बनाने के ओजार सहित बड़ी मात्रा में सामान, जब्त किया है। इसके अलावाद मशीनें, भट्टियां, लोहे के पत्ते, बिजली का बोर्ड, पांच नाल, नाल के टुकड़े समेत तीन हथौड़े, कानस, छेनियां आदि भी बरामद किए गए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें