Advertisment

Dhar News: धार में 20 नवंबर से होगी सोयाबीन की खरीदी, इस बार मंडी में 6 हजार तक भाव

चुनाव के चलते भी किसानों ने सोयाबीन नहीं बेचा है। सोमवार पहले शुभ मूर्हत देखकर पूजा की जाएगी उसके बाद ही खरीदी प्रांरभ की जाएगी।

author-image
Agnesh Parashar
Dhar News: धार में 20 नवंबर से होगी सोयाबीन की खरीदी, इस बार मंडी में 6 हजार तक भाव

धार। दिवाली अवकाश के बाद अब एक बार फिर से सोमवार धार की कृषि उपज मंडी में खरीदी शुरू होने जा रही है। फिलहाल तो मंडी में खरीदी बंद है। वहीं आगामी 20 नवंबर को मंडी खुल रही है। इस बार सोयाबीन का रेट 6 हजार रुपए प्रति  क्विंटल बताया जा रहा है।

Advertisment

चुनाव के चलते भी किसानों ने सोयाबीन नहीं बेचा है। सोमवार पहले शुभ मूर्हत देखकर पूजा की जाएगी उसके बाद ही खरीदी प्रांरभ की जाएगी।

मौसम की मार के बावजूद आई फसल

 इस बार की सोयाबीन की फसल में अंकुरण की स्थिति बन रही थी। साथ ही फलियां में पानी लगने से दाना प्रभावित हो रहा था। सोयाबीन दागी हो रही थी। ऐसी कई विषम परिस्थितियों बन रही थी। लेकिन इस बार इस तरह के हालात नहीं बने।

यही वजह है कि इस बार सोयाबीन को लेकर बाजार की स्थिति अच्छी है। धार कृषि उपज मंडी में संभावना है कि रोज ही करीब 8 से 10 हजार बोरी के बीच में सायोबीन आएगा।

Advertisment

इस बार में सोयाबीन की अच्छी पुई पैदावार

बता दें कि इस बार धार जिले में सोयाबीन की फसल अच्छी बताई जा रही है। इस बार के मानसून में तय समय पर पानी नहीं बरसा फिर भी अंत तक तो फसल बेहतर ही बताई जा रही है। साथ ही पानी की भी किसी तरह की कमी नहीं रही। सोयाबीन को लेकर अनुकूल स्थिति रही।

जबकि गत कुछ वर्षों से लगातार मानसून की सोयाबीन फसल पकने के दौरान सक्रियता बन जाने से दिक्कतें आ रही थी।

ये भी पढ़ें:

Uzbekistan Indian Restaurant: बेंगलुरू के शख्स ने समरकंद में खोला एकमात्र भारतीय रेस्तरां, 350-400 लोग आते हैं रेस्तरां में

Advertisment

Current Affairs Quiz in Hindi: 19 नवंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Chhattisgarh Train Cancelled: रेल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें, बिलासपुर रेल मंडल की 30 ट्रेनें कैंसिल

Bridal Dupatta Hacks: अपने हैवी ब्राइडल दुपट्टे को इन 4 तरीकों से करें सिर पर फिक्स, बार-बार नहीं पड़ेगा संभालना

Advertisment

Maternity Leave: मेटरनिटी लीव के बाद ऑफिस जाने की है तैयारी, तो इन 3 टिप्स की मदद से करें बच्चे की देखभाल

धार न्यूज, धार कृषि उपज मंडी, सोयाबीन भाव धार मंडी, सोयाबीन फसल धार, मप्र न्यूज, Dhar News, Dhar Agricultural Produce Market, Soybean Price Dhar Mandi, Soybean Crop Dhar, MP News,

MP news dhar news मप्र न्यूज धार न्यूज Dhar Agricultural Produce Market Soybean Crop Dhar Soybean Price Dhar Mandi धार कृषि उपज मंडी सोयाबीन फसल धार सोयाबीन भाव धार मंडी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें