Advertisment

Dhar Accident : ट्रक और पिकअप में जोरदार टक्कर, हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल

author-image
Bansal News
Road Accident: कार-ट्रक टक्कर में भीषण टक्कर, तीन महिलाओं की मौत

धार। जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों Dhar Accident की दर्दनाक मौत हो गई। मनावर रोड पर अमझेरा के पास ट्रक और पिकअप की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि सभी पिकअप में सवार होकर मजदूरी करने जा रहे थे, तभी हादसे का शिकर हो गए। अमझेरा थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ केद्र अमझेरा भेजा गया।

Advertisment

जानकारी के अनुसार अमझेरा-मनावर मार्ग पर रविवार सुबह 7 बजे एक पिकअप वाहन और ट्रक की टक्कर में मजदूरों की मौत हो गई और कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शीतला मात मंदिर के पास हुआ। इन दिनों क्षेत्र में सोयाबीन की कटाई का कार्य तेजी से चल रहा है, अल सुबह से ही वाहन मजदूरों को लेकर खेतों की ओर निकलते हैं। जानकारी के अनुसार मनावर की और से मजदूरों से भरा पिकअप वाहन आ रहा था वहीं अमझेरा से मनावर की ओर जा रहे ट्रक से उसकी भिंडत हो गई। भिंडत होते है पिकअप मे बैठे मजदूर गिर गए।

hindi news madhya pradesh मध्य प्रदेश समाचार accident MP news madhya pradesh news dhar dhar news धार समाचार Accident in Dhar Amjhera Dhar Dhar Accident News Pickup Vehicle and truck Collision ट्रक और पिकअप की टक्कर धार में दुर्घटना
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें