Advertisment

Dhanush Aishwarya Divorce: धनुष और ऐश्वर्या का नहीं होगा तलाक, खत्म कर रहे आपस की नाराजगी

author-image
Bansal news
Dhanush Aishwarya Divorce: धनुष और ऐश्वर्या का नहीं होगा तलाक, खत्म कर रहे आपस की नाराजगी

Dhanush Aishwarya Divorce: साउथ सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपने फिल्म को लेकर कम, निजी जीवन में आ रही अड़चनों को लेकर सुर्खियों में बनें हुए है। हम ऐसा इसलिए कह रहे क्योंकि कुछ समय पहले सुपरस्टार धनुष और पत्नी ऐश्वर्या ने एक- दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। उस खबर के बाद से पत्नी ऐश्वर्या के पिता रजनीकांत चाहते थे कि वो दोनों साथ आए है। लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा था। अब जाकर ऐसी खबरें आ रही कि दोनों अब तलाक नहीं लेंगे और जीवन का दूसरा अध्याय शुरू करेंगे।

Advertisment

बता दें कि कुछ समय पहले एक -दूसरे को तलाक देने की मन बना बैठी इस जोड़ी ने अपना फैसला बदल लिया है। अब जोड़ी ने साथ में ही रहना का मन बनाया है। बताया जा रहा है कि धनुष और ऐश्वर्या की जोड़ी को टूटने से रोकने में सुपरस्टार और ऐश्वर्या के पिता रजनीकांत ने अहम भूमिका निभाई है। धनुष और ऐश्वर्या के परिवार वालों ने एक साथ बैठकर दोनों के बीच परेशानियों को सुलझाने के कोशिश की है। इस दौरान फैसला लिया गया है कि दोनों अलग नहीं होंगे और अपने रिश्ते पर काम करेंगे।

बता दें कि धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत साल 2004 में ही शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों दो बच्चों के माता-पिता भी हैं। लेकिन इस साल जनवरी में तलाक को लेकर किए एक पोस्ट ने तहलका मचा दिया था। और वो ये था कि दोनों अब अपनी 18 साल पुरानी शादी को तोड़ देंगे। हालांकि अब यह तलाक नहीं होने वाला। तलाक न होंने की खबर आते ही धनुश के फैंस काफी खुश दिख रहे है।

entertainment bollywood बॉलीवुड Dhanush aishwarya dhanush aishwarya divorce एंटरटेनमेंट Dhanush Wife धनुष धनुष वाइफ celebs dhanush aishwarya divorce hold south actor dhanush tollywood ऐश्वर्या टाॅलीवुड धनुष ऐश्वर्या तलाक साउथ एक्टर धनुष
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें