Advertisment

Dhaniya panjiri Recipe: जन्माष्टमी पर भोग के लिए बनाए धनिया पंजीरी रेसिपी, ये रही विधि

जन्माष्टमी आने वाली है ऐसे में भगवान को भोग के प्रासद में कुछ स्पेशल बनाने की सोच रहे हैं तो यह रेसिपी आपके लिए हैं।

author-image
Bansal news
Dhaniya panjiri Recipe: जन्माष्टमी पर भोग के लिए बनाए धनिया पंजीरी रेसिपी, ये रही विधि

Dhaniya Panjiri Recipe: जन्माष्टमी आने वाली है ऐसे में भगवान को भोग के प्रासद में कुछ स्पेशल बनाने की सोच रहे हैं तो यह रेसिपी आपके लिए हैं।

Advertisment

क्योंकि आज हम आपको बातएंगे की इस कृष्ण जन्माष्टमी में आपको भोग के प्रसाद में क्या बनाना चाहिए। आज के इस आर्टिकल में, आप बिना किसी गलती या कठिनाई के घर पर सबसे स्वादिष्ट और उत्तम धनिया पंजीरी बनाने की आसान और स्टेप बाई स्टेप विधि जान पाएंगे।

तो आइए जानते बनाने की विधि-

बनाने की सामग्री

घी

धनिया के बीज

बादाम, काजू ( दो टुकड़ों में कटे हुए)

खरबूजे के बीज

कमल के बीज

कसा हुआ सूखा नारियल

किशमिश

चिरौंजी

इलायची पाउडर

सोंठ पाउडर

शुगर पाउडर

बनाने की विधि

धनिया पंजीरी बनाने के लिए पैन को गैस पर रखें और उसमें एक चम्मच घी डालकर पिघला लें।

जब घी पिघल जाए तो इसमें 1 कप धनियां की बीजों को डालकर धीमी आंच पर भून लीजिए।

Advertisment

इसके बाद धनिये के बीजों की खुशबू आने के बाद भुने हुए धनिये के बीजों को एक प्लेट में निकाल लीजिए।

दुबारा से पैन में 1 बड़ा चम्मच घी डालकर पिघला लें।

घी पिघलने पर इसमें बादाम (दो टुकड़ों में कटे हुए) डालकर अच्छे से भून लीजिए।

अब इसमें काजू और खरबूजे के बीज डालकर 30 सेकेंड तक भून लीजिए।

कमल के बीज डालें और अच्छी तरह से भून लें।

कसा हुआ सूखा नारियल डालें और तब तक भूनें जब तक ही अच्छी खुशबु न आने लगे।

Advertisment

अच्छे से भूनने के बाद कुछ हिस्से को प्लेट में अलग कर लीजिए

चम्मच काली किशमिश, बड़ा चम्मच चिरौंजी और कुछ देर तक भून लें।

अच्छे से भूनने के बाद गैस बंद दें। सभी चीजों को एक चौड़ी प्लेट में निकाल लें।

भुनी हुई धनिया (धनिया के बीज) को पीसने वाले जार में डालें और मोटा पाउडर में ही पीसे।

धनिया पाउडर को उसी चौड़ी प्लेट में डालें।

अलग किए गए पंजीरी मिश्रण को ग्राइंडिंग जार में डालें, मोटा पाउडर बनाएं और चौड़ी प्लेट में निकाल लें।

Advertisment

इलायची पाउडर और सोंठ पाउडर डालें और सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें।

सेंधा चीनी पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।

अब आपका धनिया पंजीरी प्रसाद पूरी तरह से तैयार है।

ये भी पढ़ें:

राष्ट्रपति को ‘President of Bharat’ बताना ‘राज्यों के संघ’ पर हमला: कांग्रेस

Ronil Singh Highway Stretch: कैलिफोर्निया के एक राजमार्ग खंड का नाम भारतीय मूल के दिवंगत पुलिस अधिकारी पर

Asia Cup 2023 IND vs NEP: भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया, बारिश ने फिर डाली अड़चन

Janmashtami 2023: 6-7 सितंबर, दोनों दिन मनेंगी जन्माष्टमी, किसे कब मनाना चाहिए, क्या कहते हैं पंडित

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश को मिला एक और नया जिला, सीएम शिवराज ने फोन के जरिए कर दी घोषणा

Dhaniya panjiri Recipe, धनिया पंजीरी रेसिपी, Krishna Janmashtami 2023, Special Recipe, Prasad 

prasad Krishna Janmashtami 2023 Dhaniya panjiri Recipe Special Recipe धनिया पंजीरी रेसिपी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें