Dhamtari News: मंडी की 24 दुकानों के ताले टूटने के मामले में पुलिस को मिली सफलता

Dhamtari News: मंडी की 24 दुकानों के ताले टूटने के मामले में पुलिस को मिली सफलता

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की थोक सब्जी मंडी में बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए CCTV के आधार पर 2 नाबालिग चोरों के लिए अरेस्ट किया है। पकड़े गए आरोपियों से नकदी, चिल्लर के साथ ही CCTV कैमरा भी बरामद किया गया है।

अर्जुनी थाने के श्याम तराई मंडी में चोरी

दरअसल, गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात अर्जुनी थाने के श्याम तराई मंडी में एक साथ 24 दुकानों के ताले टूटे थे। थोक सब्जी बाजार की इन 24 दुकानों में हुई चोरी का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। अब पुलिस ने मामले में कार्रवाई क रते हुए 2 नाबालिग चोरों के लिए गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल

लेकिन यहां पुलिस द्वरा चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने बाद भी रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दुकानदारों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि यदि पुलिस रात्रि गश्त को लेकर मुश्तैद रहती तो शायद इतनी बड़ी चोरी की वारदात को रोका जा सकता था।

आरोपः पुलिस ने बरती लपरवाही

लोगों का आऱोप है कि धमतरी जिले की थोक सब्जी मंडी श्याम तराई में गुरुवार-शुक्रवार रात 24 दुकानों के ताले तोड़े जाने की घटना पुलिस द्वारा गश्त में बरती गई लपरवाही के कारण हुई है। 24 दुकानों में चोरी हो गई और पुलिस रात्रि में गश्त करती रही।

सीसीटीवी से हुए चोरों की पहचान

इतना ही नहीं दोनों नाबालिग चोर चिल्लर पैसे और नगदी के साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी ले उड़े। हालांकि, सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने दोनों नाबालिग चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन पुलिस की रात्रि गश्त पर अब भी सवाल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- 

Animal Pre-Teaser Release: इस दिन रिलीज होगा फिल्म का प्री-टीजर, बॉक्स ऑफिस पर मचेगा ट्रिपल क्लैश

Salman Khan in Kuch Kuch Hota hai: सलमान नहीं थे ‘साजन जी घर आए’ गाने में, कोरियोग्राफर फराह खान का खुलासा

Aloe Vera For Hair: बालों को काला, लंबा और घना बनाने के लिए, क्या है एलोवेरा लगाने का सही तरीका

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article