Advertisment

Dhamtari News: खेत में लहलहाती फसल के बीच धंस रही जमीन, ग्रामीण और अधिकारी आश्चर्यचकित

Dhamtari News: जिले के ग्राम सेहरा डबरी ग्राम में एक किसान की लहलहाती फसल के बीच किसान की खेती वाली जमीन बीचों-बीच धंसती जा रही है।

author-image
Bansal News
Dhamtari News: खेत में लहलहाती फसल के बीच धंस रही जमीन, ग्रामीण और अधिकारी आश्चर्यचकित

धमतरी से राजेश चावला की रिपोर्ट। Dhamtari News: जिले के ग्राम सेहरा डबरी ग्राम में एक किसान की लहलहाती फसल के बीच किसान की खेती वाली जमीन बीचों-बीच धंसती जा रही है।

Advertisment

शनिवार से शुरू हुई जमीन धंसने की प्रक्रिया सोमवार को भी जारी रही, जिससे ग्रामीण सहित कृषि विभाग आश्चर्यचकित है।

बड़ी संख्या में पहुंचने लगे ग्रामीण

एक ओर धंसकती जमीन को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचने लगे हैं तो दूसरी तरफ खेत का मालिक किसान इस पूरे वाकिए से सख्ते में है। साथ ही लगातार धंसकती जमीन से खौफजदा है।

किसान ने खराब होती फसल और लगातार धंसक रही खेती की जमीन को बचाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।

Advertisment

कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को निर्देशित किया

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने अपर कलेक्टर को घटनास्थल का मुआयना करने के लिए निर्देशित किया है, जिसपर सोमवार को अपर कलेक्टर ने घटनास्थल का मुआयना किया।

अपर कलेक्टर का कहना है कि इस अजीबोगरीब मामले की पूरी तस्दीक की गई है। साथ ही शासन स्तर से इस पूरे वाक्य को अवगत कराकर उच्च विभाग से मिलने वाले निर्देशों का पालन किया जाएगा।

खेत मालिक के साथ अन्य लोग परेशान

बीच खेत में इस तरह जमीन धंसने से खेत मालिक के साथ ही असपास के लोग भी परेशान हैं। किसानों को डर के है कि यदि यह गड्ढा और बढ़ा तो उनकी फसल को नुकसान हो सकता है।

Advertisment

मौके पर मौजूद किसानों ने कहा कि जब पटवारी से गड्ढे की नपाई कराई गई तो पता चलता कि यह गड्ढा 32 फीट गहरा है। अगर इसमें बारिश का पानी भरता है तो आसपास की फसल को भी नुकसान पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें- 

Career in IT Sector: इन IT जॉब्स पर नहीं है AI का खतरा, हो सकता है आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन

Jagdalpur News: क्या महापौर की कार्यप्रणाली से पार्षदों में असंतोष है?

MP News: आगर-मालवा के तीर्थ यात्री सेवा सदन निर्माण में भ्रष्टाचार, उखड़ रहे दीवारों पर लगे पत्थर

Advertisment

CG Elections 2023: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेता बस्तर में कर रहे दौरा

Guna News: जमीन दिलाने के नाम पर, वकील ने ग्रामीणों ने किया1 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड

dhamtari news, dhamtari, land sinking,

Dhamtari dhamtari news land sinking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें