Dhamtari Nagariya Nikay Election Result: धमतरी नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं, और इस बार बीजेपी ने जोरदार जीत दर्ज की है। बीजेपी के महापौर प्रत्याशी रामू रोहरा ने 38,665 वोट हासिल करके 34,085 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की। इसके साथ ही बीजेपी ने 40 वार्डों में से 27 वार्डों पर भी जीत हासिल की है, जो पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि है।
जीत के बाद बोले रामू रोहरा
बीजेपी की इस जीत ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है। रामू रोहरा ने जीत के बाद कहा, “मैं धमतरी के लोगों के विश्वास पर खरा उतरूंगा और शहर के विकास के लिए पूरी मेहनत करूंगा।”
कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन निरस्त
इस चुनाव में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त हो गया था, जिसके कारण बीजेपी को खास टक्कर नहीं मिली। रामू रोहरा के अलावा 7 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में थे, लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली।
क्यों रद्द हुआ था कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन ?
बता दें, धमतरी नगर निगम में महापौर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया था। मामले में भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई थी कि गोलछा नगर निगम में पंजीकृत ठेकेदार हैं और नगरीय निकाय के लाभार्थी हैं।
इसके बाद निर्वाचन अधिकारी इंदिरा देहारी ने भी बताया थी कि नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 17-2 के तहत नामांकन रद्द किया गया है, जिसके अनुसार प्रत्याशी का नगर निगम में कोई हित नहीं होना चाहिए. देहारी ने बताया कि वर्तमान में विजय गोलछा निगम में पंजीकृत ठेकेदार हैं।
कितना प्रतिशत हुआ मतदान?
धमतरी नगर निगम में 70.69% मतदान हुआ था, जबकि नगर पंचायत भखारा में 92.63% मतदान के साथ सबसे अधिक उत्साह देखा गया। अन्य क्षेत्रों में भी मतदान प्रतिशत काफी अच्छा रहा:
- आमदी नगर पंचायत: 89.47%
- कुरूद नगर पंचायत: 82.66%
- मगरलोड नगर पंचायत: 89.43%
- नगरी नगर पंचायत: 83.41%
ये भी पढ़ें: Korba Nagariya Nikay Election Result: बीजेपी की संजू राजपूत ने जीती महापौर की कुर्सी, कांग्रेस को मिली करारी हार
कड़ी सुरक्षा के बीच हुई मतगणना
मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच हुई, जिसमें पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई और फिर ईवीएम मशीनों के वोट गिने गए। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन, लैपटॉप और स्मार्ट वॉच जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ले जाने की अनुमति नहीं थी।
क्या थे असली मुद्दे?
धमतरी नगर निगम चुनाव में महापौर पद के साथ-साथ 40 वार्ड पार्षदों के लिए भी मतदान हुआ था। कुल 73,033 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस चुनाव में स्थानीय मुद्दों जैसे बिजली, पानी, सड़क और नाली की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया था।
ये भी पढ़ें: Raigarh Nagariya Nikay Result: चाय बेचने वाले जीववर्धन चौहान बने रायगढ़ के महापौर, बोले- ‘चाय वाला था, चाय वाला रहूंगा’